Morning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 27 September 2023*

Tct

Tricity times morning news bulletin 27 September 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 सितम्बर, 2023 बुधवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, भाद्रपद |आज है प्रदोष व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक

1) अक्टूबर माह में गगल एयरपोर्ट पर उतरेंगे 9 विमान विश्व क्रिकेट कप के चलते व्यापारियों में उत्साह

2) कांगड़ा : दो महीने के बाद चक्की मोड में फोरलेन की दोनों लेन बहाल वाहन चालकों को मिली राहत।

3) सोलन : सपरून में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या ।

4) सोलन (बद्दी) डेंगू रोग के 12 नए मामले आए 300 के पार पहुंचा आंकड़ा ।

5) 2 अक्टूबर तक मौसम रहेगा साफ मानसून पड़ा सुस्त।
हल्की हल्की सर्दी ने दस्तक दी !

6) चंबा मेडिकल कालेज
लिफ्ट पड़ी है खराब, व्हील चेयर तथा स्ट्रेचर पर लादकर वार्डों तक पहुंचाने पड़ रहे मरीज ! बदहाल व्यवस्थाओं की सुध लेने वाला कोई नहीं, गायनि वार्ड के आसपास अव्यवस्था तथा बदबू से वहां पर टिकना हुआ दूभर !
मरीजों के परिजनों के साथ रहने के कारण व्यवस्थाएं हांफ चुकी

7) चंबा : 74 जेबीटी शिक्षक बने मुख्यशिक्षक, मिला पदोन्नति का तोहफा

8) आउटसोर्स कर्मियों को राहत देने का मामला विचाराधीन: मुकेश अग्निहोत्री

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

*1* केंद्र का दावा- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल ID, मूडीज की रिपोर्ट खारिज की; रेटिंग एजेंसी ने सुरक्षा-गोपनीयता पर सवाल उठाए थे

*2* PM ने रोजगार मेले में 51 हजार जॉइनिंग लेटर बांटे, कहा- 9 साल में इनोवेटिव तरीके से बदलाव हुए; तकनीक से भ्रष्टाचार घटा, सुविधा बढ़ी

*3* पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनके जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर बधाई दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह 91 साल के हो गए हैं

*4* RSS की शाखा में कुछ तो है जो ऐसे नमूने आते हैं… 51 मिनट में 44 बार लेते हैं कांग्रेस का नाम, काँग्रेस का पीएम मोदी पर हमला

*5* पीएम मोदी 25 सितंबर को मध्य प्रदेश दौरे पर थे, जहां उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस पर निशाना साधा. वहीं अब कांग्रेस ने उनके बयान पर पलटवार किया है

*6* मणिपुर में जुलाई से लापता दो स्टूडेंट्स की हत्या, तस्वीरें सामने आईं, शव अभी तक नहीं मिले; सरकार बोली- CBI जांच कर रही है

*7* दिल्ली में 22 देशों के आर्मी चीफ की कॉन्फ्रेंस, थल सेना प्रमुख बोले- प्रशांत क्षेत्र में कुछ चुनौतियां, हम शांति से समाधान के पक्ष में

*8* महिला आरक्षण बिल को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष करने के पीएम मोदी के बयान पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें मालूम नहीं है.

*9* पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने कहा,  ”साल 1993 में हमने महिलाओं को आरक्षण दिया था. महाराष्ट्र देश में पहला राज्य था जिसने महिलाओं को रिजर्वेशन दिया. शायद ये बात पीएम नरेंद्र मोदी को मालूम नहीं है.

*10* शरद पवार ने बताया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दौरान 73वें संविधान संशोधन के बाद स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत कोटा प्रदान किया गया था. जब मैं रक्षा मंत्री था तो तब सेना, नौसेना और वायुसेना में महिलाओं को 11 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था.

*11* अशोक गहलोत के मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर छापेमारी, मिड डे मील घोटाले में ED का ऐक्शन

*12* कावेरी विवाद पर किसानों का बेंगलुरु बंद, तमिलनाडु से आने वाली बसें रोकीं, स्कूल-कॉलेज नहीं खुले; सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

*13* दिल्ली में सनसनीखेज वारदात: जंगपुरा के ज्वेलरी शोरूम से चोरों ने दीवार काटकर 25 करोड़ के जेवरात किए चोरी

*14* घुड़सवारी टीम ने 41 साल बाद जीता स्वर्ण, भारत की झोली में कुल 14 पदक

*15* सपाट कारोबार के बाद सेंसेक्स 78 अंक टूटा, निफ्टी 19664 पर बंद हुआ.

अक्टूबर माह में गगल एयरपोर्ट पर उतरेंगे 9 विमान विश्व क्रिकेट कप के चलते व्यापारियों में उत्साह ।
2 महीने के बाद चक्की मोड में फोरलेन की दोनों लेन बहाल वाहन चालकों को मिली राहत।

सपरून में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या ।

बद्दी में डेंगू रोग के 12 नए मामले आए 300 के पार पहुंचा आंकड़ा ।
संकट की इस घड़ी में देश हिमाचल के साथ देंगे हर संभव सहायता
2 अक्टूबर तक मौसम साफ मानसून पड़ा सुस्त।

आउटसोर्स कर्मियों को राहत देने का मामला विचाराधीन: मुकेश अग्निहोत्री

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button