*जीजीडीएसड महाविद्यालय के छात्रों ने किया जल स्रोत साफ – महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने किया “स्वच्छता ही सेवा है” कार्यक्रम के तहत श्रम दान*
– जीजीडीएसड महाविद्यालय के छात्रों ने किया जल स्रोत साफ
– महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने किया “स्वच्छता ही सेवा है” कार्यक्रम के तहत श्रम दान
जीजीडीएसडी कॉलेज राजपुर महाविद्यालय में ‘स्वच्छता ही सेवा है’ अभियान के तहत एक तारीख एक घंटा सफाई अभियान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से संचालित कार्यक्रम में 30 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। महाविद्यालय के निदेशक व प्राचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने विधिवत रूप से एक दिवसीय अभियान का शुभारंभ किया। एनएसएस के स्वयंसेवकों को कार्यक्रम प्रभारी सुमन कुमार की ओर से स्वच्छता की शपथ ग्रहण करवाई गई। इसके उपरांत कार्यक्रम प्रभारी की देखरेख में स्वयंसेवकों ने राजपुर स्थित बोरी प्राकृतिक जल स्रोत की सफाई का कार्य किया। उन्होंने जल स्रोत व गाँव से एकत्र किए गए कचरे को इकट्ठा कर उसका निपटान कर ग्रामीणों को स्वच्छता का नारा दिया।
जीजीडीएसडी महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के छात्र एनएनएस प्रभारी के साथ।