HimachalMandi /Chamba /Kangra

*Tricity times morning news bulletin 05 October 2023*

 

1 Tct
Tct

Tricity times morning news bulletin 05 October 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 05 अक्टूबर, 2023 गुरुवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, भाद्रपद |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct स्थानीय ब्रेकिंग
कांगड़ा : पंचरुखी कस्बे के साथ लगते गांव बयाड़ा में 33 वर्षीय महिला ने फंदा लगा कर की आत्महत्या ! पुलिस जांच में जुटी

Tct राष्ट्रीय समाचार
*1* मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, उज्जवला योजना के लाभार्थी की सब्सिडी 200 रुपये बढ़ाकर 300 की

*2* सुबह-सुबह आप सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास पर ईडी की छापेमारी, शराब घोटाले मामले में ली जा रही थी तलाशी, बाद में हुई गिरफ्तारी

आप’ सांसद संजय सिंह का अपनी गिरफ्तारी से पहले बनाया गया एक विडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें मरना मंजूर है, लेकिन डरना मंजूर नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि वह पहले भी केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार और अडाणी के महाघोटाले के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी इसी तरह आवाज उठाते रहेंगे। विडियो में संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के भ्रष्टाचार और अडाणी के महाघोटाले के खिलाफ मैंने लगातार आवाज उठाई, ईडी में कई शिकायतें भी कीं। उस पर कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन आज अचानक ईडी मेरे घर पर पहुंच गई।

*3* ‘कानून से ऊपर कोई नहीं है, चाहे वह कितने भी बड़े पद पर क्यों न बैठा हो’, संजय सिंह के घर ईडी रेड पर बोली बीजेपी।

 

*4* 10 अक्तूबर को विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होंगे बिधूड़ी, सांसद दानिश अली पर की थी टिप्पणी

*5* एयरफोर्स को मिला पहला LCA तेजस, ये हल्के वजन वाला ट्विन सीटर विमान, हर मौसम में उड़ान भरने में सक्षम

*6* अस्पताल में डीन से टॉयलेट साफ करवाया, सांसद पर FIR, शिवसेना MP जायजा लेने नांदेड अस्पताल पहुंचे थे, यहां 3 दिन में 31 मरीजों की मौत

*7* कैबिनेट मीटिंग से गायब रहे अजित पवार, महाराष्ट्र में फिर हो सकता है नया खेल; बहन बोलीं- ‘हनीमून ओवर’

*8* अजित पवार को ‘मनाने’ की कोशिश, संरक्षक मंत्रियों की जारी हुई नई लिस्ट, NCP गुट के नेताओं के नाम सबसे ज्यादा

*9* महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों अजित पवार और राज्य सरकार के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इन खबरों के बीच संरक्षक मंत्रियों की लिस्ट जारी हुई है

*10* राजस्थान-बीजेपी के ‘सुझाव आपका संकल्प हमारा’ अभियान की शुरुआत, 200 विधानसभा में जाएंगे आकांक्षा पेटी रथ, घोषणा पत्र के लिए जनता से लेंगे सुझाव

*11* सिक्किम में बादल फटने से बाढ़ आई, 23 जवान लापता, सेना के कैंप उखड़े, 41 गाड़ियां डूबीं; तीस्ता नदी का जलस्तर 15 से 20 फुट तक बढ़ा

*12* भारत को आज एशियाड में एक गोल्ड-एक सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज, 16 गोल्ड समेत अब तक 74 मेडल जीते, एशियाड में यह ऑलटाइम बेस्ट परफॉर्मेंस

*13* हॉकी में गोल्ड से एक कदम दूर भारत, सेमीफाइनल में कोरिया को 5-3 से चटाई धूल

*14* गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर

*15* पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री की जमानत याचिका हुई खारिज

बठिंडा लैंड अलॉटमेंट केस में फंसे पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री और भाजपा नेता मनप्रीत बादल की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

*16* अक्टूबर की 14 तारीख को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण अमेरिका में

वॉशिंग्टन डीसी । बाबा साहेब बीआर अंबेडकर की भारत के बाहर ‘सबसे बड़ी’ प्रतिमा का अमेरिका के मैरीलैंड में 14 अक्टूबर को अनावरण होगा। 19 फीट की प्रतिमा को ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ (समानता की प्रतिमा) नाम दिया गया है। इसे प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है। 14 अक्टूबर को अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण अमेरिका में

वॉशिंगटन। बाबा साहेब बीआर अंबेडकर की भारत के बाहर ‘सबसे बड़ी’ प्रतिमा का अमेरिका के मैरीलैंड में 14 अक्टूबर को अनावरण होगा। 19 फीट की प्रतिमा को ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ (समानता की प्रतिमा) नाम दिया गया है। इसे प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है।

16) धरे गए भगोड़े क्रिपटो ठग : हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों के पैसों को डुबो कर फ़रार नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले हेमराज, सुखदेव तथा सुभाष को हिमाचल प्रदेश पुलिस मंडी की टीम गिरफ्तार कर के हिमाचल प्रदेश लेकर आई है.!

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button