Morning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 08 October 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 08 October 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 अक्टूबर, 2023 रविवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, भाद्रपद

संकलन : नवल किशोर शर्मा

World Breaking
हमास ने दागे 5000 रॉकेट, मेयर समेत पांच की मौत, 100 घायल, इस्राइल की जवाबी कार्रवाई, PM ने बुलाई बैठक

नागरिकों पर खुलेआम गोलीबारी से लेकर जवानों के शवों को सड़क पर घसीटने तक, हमास का इस्राइल पर हमला

हमास के लड़ाकों ने इजराइल के घरों पर किया कब्जा, नेतन्याहू ने कहा- युद्ध शुरू हो चुका है, भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

*1* भारत ने पूरा किया मेडल का शतक, तीरंदाजी के बाद कबड्डी में भी गोल्ड, प्रधानमंत्री मोदी ने एशियाई खेलों में सौ पदक होने पर बधाई दी, 10 अक्तूबर को करेंगे स्वागत

*2* अंतरिक्ष में यात्रियों को भेजने की कवायद तेज, जल्द शुरू होगा पहला मानवरहित उड़ान परीक्षण

*3* कनाडा के वैंकूवर में प्लेन क्रैश, दो भारतीय ट्रेनी पायलट समेत तीन की मौत

*4* जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शनिवार को दिल्ली में हो रही है। इस बैठक में सरकार मिलेट्स पर जीएसटी की दर घटाने को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। इसके साथ कई अन्य चीजों पर भी जीएसटी की दर को लेकर निर्णय हो सकता है।

*5* G-20 के बाद दिल्ली में P-20 की बैठक, 13 अक्टूबर को PM मोदी करेंगे उद्घाटन, 30 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

*6* जयशंकर ने गुजरात के आर्थिक विकास को सराहा, कहा- राज्य ने कई मायनों में किया देश का नेतृत्व

*7* सोनिया गांधी के घर शाम को होगी CEC की बैठक, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम फाइनल होंगे

*8* अजित पवार गुट ने चुनाव आयोग में कहा, ’42 विधायक और 2 सांसद हमारे साथ’, शरद पवार के वकील बोले- फर्जी हैं दावे

*9* राजस्थान के एक जिला फिर बदला गया, खाजूवाला और छतरगढ़ तहसील अनूपगढ़ से हटाकर बीकानेर में शामिल

*10* हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान: जातिगत जनगणना एक चुनावी खेल, देश को टुकड़ो में बांटने का प्रयास

*11* एमपी में CM शिवराज के नाम पर सस्पेंस! BJP ने अभी तक क्यों नहीं दिया टिकट? जनता के सामने इमोशनल हो रहे मुख्यमंत्री

*12* पीएम मोदी 25 सितंबर को जब भोपाल में थे तो पूरे 40 मिनट का भाषण दिया, लेकिन न शिवराज सिंह का जिक्र किया न ही उनकी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की तारीफ की

*13* गाजा से इस्राइल पर दागे गए रॉकेट, सीमावर्ती शहरों में घुसे आतंकी, लोगों से बंकरों में छिपने की अपील

*14* हमास आतंकियों के खिलाफ इजरयाल ने लॉन्च किया ‘ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स’, हो रहे ताबड़तोड़ हमले

*15* 5 फ्लोर की परमिशन, लैंडस्लाइड एरिया में 14 फ्लोर बनाए, सिक्किम में बादल फटने से तबाही के बीच कंस्ट्रक्शन, जोशीमठ जैसा खतरा

*16* वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में श्रीलंका की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ हो रही है।श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Shimla:देश की बेटियां आज हर क्षेत्र में देश एवं प्रदेश का नाम कर रही रोशन – रोहित ठाकुर ।

Mandi: अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार से मिल रहा आर्थिक स्वावलंबन.

Una:पंडोगा-त्यूड़ी के मध्यम स्वां नदी पर 51 करोड़ रूपये से बनेगा पुल – मुकेश अग्निहोत्री

Dharamshala:तकनीकी शिक्षा को बनाया जाएगा रोजगारोन्मुखी: पठानिया
विधायक ने आईटीआई शाहपुर के दीक्षांत समारोह में की शिरकत.

   Hamirpur: टेक्नीशियन मेक्ट्रोनिक्स तथा आईओटी स्मार्ट सिटी  ट्रेड का किया शुभारंभ।सुजुकी मोटर्स ने किया 113 आईटीआई डिप्लोमाधारकों का चयन।

Bilaspur:झंडूता में स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 520 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच.

Solan :हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 अक्तूबर, 2023 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत सोलन शहर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

shimla: कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से आपदा से बचाव का दिया सन्देश.

Una: उपमंडल ऊना व बंगाणा के तहत स्कूली बच्चों को गीत-संगीत के माध्यम से आपदा प्रबंधन बारे किया जागरूक.

Chamba:आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्य की सुगमता के लिए जागरूकता आवश्यक समर्थ अभियान के तहत सिहुंता और चुवाड़ी में कार्यक्रम आयोजित

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button