*कांगड़ा चंम्बा लोक सभा सीट किसको मिलेगा टिकट एक विश्लेषण*


कांगड़ा चंबा लोक सभा सीट पर पार्टियों द्वारा चुनावी मंथन तेज कर दिया गया है ।अगर भाजपा की बात करें तो भाजपा की तरफ से कांगड़ा चम्बा सीट पर ब्राह्मण समुदाय से 3 नामो की चर्चा जोरों पर है । जिसमें घनश्याम शर्मा पूर्व NGO नेता व वर्तमान मेंभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं भारतीय राज्य पेंशनर संघ के वारिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रवीण शर्मा पूर्व विधायक तथा विनय शर्मा वर्तमान में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी।
इन नाम के विषय में कहां जा रहा है कि सम्भावित प्रत्याशियों की सूची में इनका नाम आ सकता है। हालांकि टिकट के अन्य भी दावेदार हैं जिनमें जनजाति समाज से ताल्लुक रखने वाले तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले नेता व शशक्त राजपूत लॉबी के उम्मीदवार भी आ सकते हैं। जब से बिहार में जातीय जनगणना हुई है तब से जाति विशेष पर ध्यान देना पार्टियों की मजबूरी हो गई है तथा किस समुदाय को टिकट देने से कौन सा समुदाय नाराज नहीं होगा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सभी पार्टियों इस बात पर विशेष ध्यान देंगी कि किसी भी समुदाय की मतदाता संख्या अधिक होने पर भी दूसरे समाज के वोट ना कट पाएं।