Tricity times morning news bulletin 09 October 2023
Tct
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 अक्टूबर, 2023 सोमवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, भाद्रपद
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* इजराइल जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स 14 अक्टूबर तक सस्पेंड, हमास के हमले में 350 लोगों की मौत
*2* इस्राइल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वह इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पहले आतंकी संगठन हमास ने उस पर ताबड़तोड़ करीब 5,000 रॉकेट दाग दिए। वहीं, अब लेबनान के आंतकी समूह हिजबुल्ला ने भी हमला कर दिया है।
*3* फ्रांस और इटली के लिए रवाना होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए अहम दौरा
*4* भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सूरज के पास जा रहे आदित्य-एल1 को लेकर बड़ी जानकारी दी है। इसरो ने बताया कि अंतरिक्ष यान ठीक से काम कर रहा है। वह लगातार सूर्य की ओर बढ़ रहा है।
*5* भारत-चीन को एक-दूसरे पर भरोसा करने की जरूरत’, तवांग मठ ने दी सलाह
*6* वायु सेना ने 72 वर्ष बाद बदला अपना झंडा, नए झंडे में यह हुआ है बदलाव,वर्तमान ध्वज में अशोक स्तंभ के शेर और उसके नीचे देवनागरी में ‘सत्यमेव जयते’ लिखा है। ऐतिहासिक अशोक स्तंभ भारत का राजचिह्न भी है। नीचे एक हिमालयी ईगल है, जिसके पंख फैले हुए हैं, जो भारतीय वायुसेना के लड़ने के गुणों को दर्शाता है
*7* ISRO पर रोज 100 से ज्यादा साइबर अटैक, सोमनाथ बोले- रॉकेट में यूज होने वाली चिप का सॉफ्टवेयर चुराने की कोशिश, पर हमारा सिस्टम सेफ
*8* भारत के भगोड़ों को वापस नहीं ला सकी सरकार, विजय माल्या, समेत लंबे समय से ब्रिटेन में हैं; कोर्ट के आदेश के बाद भी वापसी नहीं हुई
*9* लद्दाख-कारगिल काउंसिल चुनाव में वोटों की गिनती जारी, 26 सीटों पर हुआ इलेक्शन, केंद्र शासित बनने के बाद कारगिल में पहला स्थानीय चुनाव
*10* अब राजस्थान में होगा जाति आधारित सर्वेक्षण, राज्य सरकार अपने संसाधनों से करवाएगी सर्वेक्षण
*11* पितृपक्ष ने रोकी एमपी चुनाव के उम्मीदवारों की सूची, जल्द होगी कांग्रेस-BJP उम्मीदवारों की लिस्ट
*12* अफगानिस्तान में एक के बाद एक भूकंप के 6 झटके, 2000 की मौत; ढह गईं इमारतें
*13* World Cup 2023: आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी चुनी, आस्ट्रेलिया 17 ओवर के बाद 74/2
ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने फहरा दी विजय पताका
शुरुआती झटकों के बाद क्रिकेट विश्व कप में भारत की शानदार जीत
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया।
कोहली और राहुल की शानदार पारी की बदौलत जीता भारत।
मुख्यमंत्री गहलोत दिल्ली दौरे पर, जोधपुर हाउस पहुंचे CM गहलोत, जोधपुर हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे मुख्यमंत्री, कल दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में होंगे शामिल
14) पंजाबी गायक गुरदास मान ने अपना कनाडा शो रद्द करते हुए कहा कि जिम्मेदार होना बहुत जरूरी है।
15) गृह मंत्री अमित शाह ने सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के रजिस्ट्रारों और 13 राज्यों में संचालित 1,851 कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों (एआरडीबी) को एक राष्ट्रीय एकीकृत सॉफ्टवेयर के माध्यम से कम्प्यूटरीकृत और सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता
चुनाव आयोग की आज 12:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस पांच राज्यों में चुनाव का हो सकता है ऐलान राजनीतिक दलों के दिलों की धड़कन बढ़ी