HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshala
*Tricity times Jaisinghpur update 09 October 2023*


Tricity times Jaisinghpur update 09 October 2023
ट्राई सिटी टाइम्स जयसिंहपुर अपडेट
09 अक्टूबर 2023
संकलन : नवल किशोर शर्मा
जयसिंहपुर (कांगड़ा) के विधायक यादविंदर गोमा ने बीते कल अपने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाहलना में गाँव गंगुई, ग्राम पंचायत धुपकियारा के गाँव धुपकियारा, चौआँ, ददेंल, सरालपट्ट में आम जनमानस की जनसमस्याओं को सुना और मौके पर ही उनका निपटारा भी किया l
इस मौक़े पर पंचायत में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए 5 लाख रुपये धनराशि प्रदान करने की अपनी विधायक निधि में से घोषणा की l
इस मौके पर विभिन्न लोगों ने विधायक के आगमन पर और समस्याओं के निपटारे और धनराशि जारी करने पर पर अपना धन्यवाद तथा संतोष व्यक्त किया !
