*Tricity times morning news bulletin 11 October 2023*
Tricity times morning news bulletin
11 October 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 अक्टूबर, 2023 बुधवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष द्वादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, भाद्रपद |आज है प्रदोष व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) हिमाचल प्रदेश सरकार : प्रदेश की सडकों पर अब दौड़ेंगे नई तकनीक वाले उन्नत ई-ऑटो, पेट्रोल और डीजल के नए ऑटो की खरीद पर लगी त्वरित रोक, बैठक में लिया गया है फैसला
2) बीएड धारक जेबीटी अध्यापकों को नौकरी से नहीं निकालेंगे : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का ब्यान
3) हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट समाचार :
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री समेत सीपीएस की नियुक्तियों के मामले की मेरिट पर की जाएगी सुनवाई, सरकार का आवेदन किया खारिज
4) शिक्षा विभाग समाचार : मैट्रिक आदि की स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) जारी करने से पहले भौतिक सत्यापन करने आएगी केंद्रीय टीम, सम्बद्ध संस्थानों का करेगी दौरा
केन्द्र द्वारा भेजी गईं यह टीमें शिमला, सोलन, बिलासपुर और मंडी जिला के शिक्षण संस्थानों का दौरा करेंगी। निरीक्षण के बाद ही एससी वर्ग के विद्यार्थियों को प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलर शिप जारी होगी।
5) कोविड-19 संक्रमण काल में लोगों पर दर्ज मामलों को वापस लेगी हिमाचल प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने दिए निर्देश
6) शिमला : खाली पड़े टैंक में तीन घंटे तक फंसे रहे दो खतरनाक तेंदुए,बाद में जेसीबी से दीवार को तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाले गए !
Tct राष्ट्रीय समाचार
*1* PM मोदी-नेतन्याहू के बीच फोन पर हुई बात, भारत ने संकट की घड़ी में साथ देने का दिया भरोसा।
*2* इजराइल का गाजा बॉर्डर पर कब्ज़ा, 1500 लड़ाके मारे, नेतन्याहू बोले- ऐसी कीमत वसूलेंगे कि पीढ़ियां याद रखेंगी; हमास की धमकी- बंधकों को मार देंगे।
*3* अब बारी इजरायल की; हमास के 1500 आतंकियों के शव मिलने का दावा, ताबड़तोड़ हमले जारी।
*4* 3 लाख अतिरिक्त सैनिक, टैंक और ड्रोन तैनात; क्या गाजा को नेस्तनाबूद कर देगा इजरायल?
*5* अमित शाह आज तेलंगाना में जनसभा करेंगे, अमृतबेला विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद यह राज्य का पहला दौरा, 30 नवंबर को वोटिंग।
*6* राहुल गांधी बोले- मध्यप्रदेश BJP-RSS की लैबोरेटरी, शहडोल में कहा- यहां मरे लोगों का इलाज होता है, भाजपा नेता आदिवासियों पर पेशाब करते हैं।
*7* राहुल गांधी ने जातीय सर्वे कराने का वादा किया. उन्होंने कहा, हम मोदी जी पर इतना दबाव डाल देंगे कि उनको जातीय जनगणना करानी ही पडेगी. बीजेपी वाले इससे बच नहीं सकते. जातीय सर्वे समाज के एक्सरे की तरह है इससे पता चलेगा कि कौन कितना पिछड़ा है और कितनी मुसीबत में है।
*8* राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, क्योंकि पीएम मोदी नहीं चाहते हैं कि पिछड़ी जातियों का विकास हो इसलिए वह जातीय जनगणना नहीं कराना चाहते हैं लेकिन यह काम कांग्रेस पार्टी करके दिखाएगी. यह राजनीतिक निर्णय नहीं है, बल्कि न्याय का निर्णय है.
*9* ‘2024 तक होती रहेगी विपक्षी नेताओं पर रेड’, AAP नेता अमानतुल्लाह के घर ED की छापेमारी पर बोले संजय राउत।
*10* भतीजे अजित के हमले तेज; बोले- NCP में लोकतंत्र नहीं, घर जैसे पार्टी चला रहे शरद पवार।
*11* महाराष्ट्र में फिर गरमाया टोल मुद्दा, राज ठाकरे की चेतावनी- फ्री नहीं तो आग लगाएंगे।
*12* कांग्रेस टिकटों पर गहलोत बोले-18 के आसपास उम्मीद, कहा- कोई उद्योगपति हमसे मिले तो उसके घर शाम को ईडी-इन्कम टैक्स वाले पहुंच जाते हैं।
*13* राजस्थान- वसुंधरा राजे समर्थकों ने दिखाए बगावती तेवर, पहली सूची से उपजा विरोध।
*14* कमलनाथ बोले- बंद होने वाली है झूठ और घोषणाओं की मशीन, भाजपा की विदाई तय।
*15* भाजपा सांसद ने कांग्रेस और AIMIM पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- ये पार्टियां हमास का समर्थन करती हैं।
*16* चंपत राय बोले-रामलला की 3 मूर्तियां नवंबर तक होंगी तैयार, इनमें से एक मूर्ति गर्भगृह में विराजेगी; मंदिर के फर्श में भरे जा रहे रंग।
*17* शेयर बाज़ार में बाहार, सेंसेक्स निफ्टी दोनों में ज़ोरदार उछाल।.