*Tricity times morning news bulletin 15 June 2023*


Tricity times morning news bulletin 15 June 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 जून, 2023 गुरुवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |आषाढ़ कृष्ण पक्ष द्वादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ |आज है प्रदोष व्रत तथा मिथुन संक्रांति
संकलन : नवल किशोर शर्मा
TCT प्रादेशिक
1) कुल्लू : जिला कुल्लू के भूंतर कस्बे में उस वक़्त शोक की लहर दौड़ गई जब एक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस गहरी खाइ में लुढ़क गई ! जोरदार दुर्घटना की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत अभागे यात्रियों की सहायता हेतु उमड़ आए ! इस भीषण दुर्घटना में अब तक तीन लोगों की मौत का समाचार है ! साथ ही अन्य तीन लोग गम्भीर हालत में हैं !
2) टेट यानी अध्यापक पात्रता परीक्षा 18 जून को होगी !
37,483 प्रतियोगी देंगे परीक्षा
3) सरकारी स्कूलों में वर्षों से कच्चे पदों पर काम कर कंप्यूटर शिक्षकों को मिल सकती है राहत! सरकार की ओर से मिल रहे हैं संकेत
4) बिलासपुर : किरतपुर-नेरचौक फोरलेन की सुरंगों में ओवरटेक पर लगेगा प्रतिबंध, एनएचएआई ने लिया निर्णय !
5) शिमला न्यूज : छोटा शिमला वॉकवे के निर्माण पर महापौर को आपत्ति, कहा हो रही है पैसों की बर्बादी
6) भाजपा ने बुधवार को शहर के सीटीओ चौक पर पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में प्रदर्शन कर चंबा जिले में 21 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या के प्रकरण पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है । पार्टी का कहना है कि युवक की कथित हत्या और टुकड़ों में काट बोरी में डाल कर फेंकने की यह घटना शर्मसार कर देने वाली है। पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि 21 वर्ष के युवक की निर्मम हत्या की इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है और हिन्दुओं के मध्य असुरक्षा की भावना घर करने लगी है !
7) चंबा : अवैध कटान मामला: गुमनाम चिट्ठी ने उड़ाई विभाग की नींद, जांच के लिए कमेटी बनाई गई है प्रधान वन सचिव को एक गुमनाम पत्र भेजा गया है। इसमें बताया गया है कि वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से देवदार के पेड़ों का अवैध कटान हुआ है। प्रधान वन सचिव को एक गुमनाम पत्र भेजा गया है। इसमें बताया गया है कि वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से देवदार के पेड़ों का अवैध कटान हुआ है।
ट्राई सिटी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय
1) गुजरात : श्री द्वारकाधीश मंदिर कल रहेगा बंद..!!
तूफान बिपरजॉय की वजह से मंदिर रहेगा बंद, श्रद्धालुओं के लिए द्वारकाधीश मंदिर बंद किया गया, कल सिर्फ तीर्थ पुरोहित मंदिर में पूजा-अर्चना की जा सकेगी, 2 दिन बाद द्वारकाधीश मंदिर का ध्वज बदला गया !
2) राजस्थान : उत्तर पश्चिम रेलवे की मई माह की यात्री आय 275 करोड़ रुपए ने तोड़ा रिकॉर्ड
श्रीगंगानगर,14 जून:उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस वर्ष मई माह तक कुल प्रारम्भिक आय 1308 करोड़ रूपये अर्जित की है, जिसमें यात्री आय से 520 करोड़ रूपये प्राप्त किए हैं। केवल मई माह में ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्री आय से 275 करोड रुपए प्राप्त किए हैं, जो उत्तर पश्चिम रेलवे के इतिहास में एक माह में अर्जित की गई सर्वाधिक आय हैं।
3) tct परामर्श : तूफान की दिशा जानने के लिए किसी भी अनजान मोबाइल लिंक पर क्लिक न करें, नहीं तो हैकर आपके बैंक खाते का सारा बैलेंस सफाचट कर देगा !
निर्लज्ज और नैतिकता हीन हैकरों ने तूफान की तबाही आपदा को अपने लिए अवसर में बदल लिया है और तूफान की सूचना देने वाले sms लिंक के रूप में बग भेजने शुरू कर दिए हैं !
4) 74 हजार लोग शिफ्ट, 442 गांवों में अलर्ट, गुजरात के तट से आज टकराएगा तूफान बिपरजॉय
पिछले कुछ दिनों से जिस चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर देशभर में हल्ला मचा हुआ है, वह आज गुजरात के जखाऊ बंदरगाह से टकराने वाला है. अनुमान है कि तट से टकराते समय तूफान की स्पीड 125 से लेकर 150…
5) मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने मंत्री नेमचा किपगेन के घर में लगाई आग
6) धीरेंद्र शास्त्री से मिलने जा रही शिवरंजनी की बिगड़ी तबीयत
7) UP: कुशीनगर जिला के राम कोला कस्बे में सोते समय घर में लगी आग, घिर गया पूरा परिवार, एक महिला और 5 बच्चे जिंदा जले
8) 150KM स्पीड, 20 फीट ऊंची लहरें… विनाशकारी हो सकता है बिपरजॉय तूफान
9) एक तरफ लाउडस्पीकर, दूसरी तरफ औरंगजेब… राज ठाकरे ने जन्मदिन पर काटा केक,
मुस्लिम समुदाय ने जताया रोष, मनसे ने कहा हमें नहीं है कोई परवाह
10) रूस नाटो द्वारा किसी भी हिमाकत का मुँह तोड़ जवाब देने में सक्षम ! सर्गेई शोइबू
अमेरीका और उसके सहयोगी नाटो देशों द्वारा यूक्रेन को परमाणु सामग्री युक्त आर्मर प्रूफ टैंक गोले देने की सूचनाओं पर रूस की ओर से पहली प्रतिक्रिया आई है !
बेलारूस में रूस ने टैक्टीकल परमाणु हथियारों का जखीरा जमा करना शुरू कर दिया है !
11) यूक्रेन अब हर हाल में बनेगा रूस का हिस्सा : व्लादिमीर पुतिन
या तो यूक्रेन रूस का हिस्सा बनेगा या दुनिया के नक्शे से सदा सदा के लिए मिटा दिया जाएगा !
12) यूक्रेन नहीं आए लेपर्ड टैंक भी किसी काम
यूरोपीय देशों द्वारा दिए गए महा घातक कहे जाने वाले लेपर्ड टैंक नहीं कर पाए रूस के टी 90 अरमाडा टैंकों का मुकाबला !
वार पलटवार के युद्ध में रूसी टैंकों ने उड़ा दिए परखच्चे !
13) रूस ने एक ही रात में ओडैसा शहर को मरघट में तब्दील कर दिया है !
14) अगर मदद देने से बाज नहीं आए तो पोलैंड और स्वीडन होंगे हमारे अगले शिकार : पुतिन
15) मौसम : उत्तर भारत तेज हवाएं और बारिश मचाएगी तबाही ! मौसम रहेगा अस्तव्यस्त
