*Tricity times morning news bulletin 25 February 2024*


Tricity times morning news bulletin 25 February 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 फरवरी, 2024 रविवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, माघ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) अब हिमाचल प्रदेश के उपभोक्ता 29 फ़रवरी तक कर सकेंगे upi द्वारा बिजली बिलों का भुगतान ! पहले भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम पर बैन लगा दिए जाने पर हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड ने भी upi द्वारा बिल भुगतान स्वीकार करने पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी थी !
2) किन्नौर में फिर हुआ ताजा हिमपात, बढ़ी शीत लहर
3) हिमाचल प्रदेश सरकार ने किए 13 तहसीलदारों के तबादले
4) हिमाचल प्रदेश काँग्रेस में नहीं चल रहा सब कुछ ठीक, मंडी तथा बल्ह कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक त्यागपत्र, कहा- हाईकमान ने हमें बहुत हल्के में ले लिया है
5) बिलासपुर : अब हिमाचल प्रदेश के एम्स में भी मिलेंगी अत्याधुनिक रेडिएशन कैंसर विज्ञान सेवाएं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया सेवाओं का लोकार्पण
6) ops समाचार : नगर निगम तथा शहरी निकाय कर्मचारियों के लिए अभी पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू नहीं
7) आशियाई राफ्टिंग चैंपियंसशिप : शिमला के सुन्नी में सतलुज नदी में राफ्टिंग का रोमांच 3 मार्च से, जिलाधीश शिमला ने लिया तैयारियों का जायजा
8) कुल्लू : पर्यटकों से सराबोर हुआ प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलंगनाला तथा अन्य स्थल , पांच दिनों के बाद सभी वाहनों के लिए यातायात पूरी तरह बहाल
9) ऊना से हरिद्वार के लिए अब सीधी ट्रेन सुविधा : अनुराग ठाकुर
10) चंबा : जनजातीय दुर्गम क्षेत्र भरमौर की बेटी ममता बनी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी
11) पौंग डैम की अंतर्राष्ट्रीय वेटलैंड भूमि में इस बार से खेती कर सकेंगे इलाके के किसान : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू
Tricity times national news
1) अयोध्या : आस्था के बीच ठगी… जाल में फंसे दर्जनों रामभक्त, हैकरों से हो रहे लोग शिकार
जिन धर्मशालाओं तथा होटलों का अयोध्या में कोई वजूद ही नहीं है उन्हें नेट पर खाली कमरे दिखा कर वसूल रहे मोटी रिजर्वेशन क़ीमत ! जिसके बाद अयोध्या पहुंचने पर श्रद्धालु हो रहे हक्के बक्के और ठगी से परेशान.!
2) DMK ने ‘मुस्लिम लीग’ और KMDK से मिलाया हाथ, 2 सीटों पर डील फाइनल
3) वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से फिर बदलेगा मौसम, उत्तरी राज्यों में बारिश का अलर्ट
4) मुंबई में फिल्म सिटी के पास हादसा… दीवार गिरने से दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
5)
तेज संगीत बजने के कारण दिल का दौरा पड़ने से व्यक्ति की मौत, हिरासत में DJ वाला… घटना ओडिशा के राउरकेला की है जहां एक प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बेहद तेज संगीत बजने से एक शख्स के दिल का भयानक दौरा पड़ गया
6) आज से शुरू हो रहा है फाल्गुन मास, होली से महाशिवरात्रि तक आएंगे सब बड़े त्योहार
7) राज्यसभा चुनाव: 36% उम्मीदवारों का क्रिमिनल रिकॉर्ड, 21% अरबपति
8) भुवनेश्वर : सबसे कम उम्र की ऑर्गन डोनर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, 15 साल कि बच्ची ब्रेन डेड थी
9) वकीलों से हुई एक चूक… फिर दिल्ली से धरा गया हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड
10) गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में सुदर्शन सेतु और व्यू गैलरी का किया उद्घाटन
11) गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में करेंगे सुदर्शन सेतु ब्रिज का लोकार्पण
12) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेट द्वारका मंदिर में की पूजा-अर्चना
13) अमेरिका और ब्रिटेन की सेना ने हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर किया हमला
14) रूस के सुखोई फाइटर जेट हो रहे युद्ध में फिसड्डी साबित ! एक हफ्ते में ही 750 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान ! वहीं रूस की ग्राउण्ड फोर्स हो रही बेहद कारगर साबित !
मार खाता हुआ यूक्रेन इस हफ्ते दोबारा युद्ध के मैदान में जोश से लौट आया है क्योंकि नाटो देशों द्वारा दिए गए हथियारों की पहली खेप कीव पहुंच गई है जिसके बाद यूक्रेन ने लॉन्ग रेंज हथियारों से मास्को स्थित रूस की जहाज फैक्ट्री तथा मिसाइल फैक्ट्री को तबाह कर डाला है ! वहीं रूस ने यूक्रेन के अवदीवका में अपने तोप खाने से तबाही मचाते हुए 2900 से अधिक यूक्रेन सैनिकों को मार डाला है !
चार गुना बड़ी सेना के सामने 5 लाख जवान…पूरे 2 साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध की कहानी, दुनिया को मिली सीख.

PM मोदी ने किया सुदर्शन सेतु का उद्घाटन, भारत के सबसे लंबे केबल ब्रिज