*Tricity times morning news bulletin 16 October 2023*
Tricity times morning news bulletin 16 October 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 अक्टूबर, 2023 सोमवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |
आश्विन शुक्ल पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आश्विन |आज है सिंधारा दूज, चंद्र दर्शन साथ है सोमवार व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) प्रदेश के डीपुओं में मिलेंगे नामी कंपनियों के सस्ते उत्पाद, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने दिए इस बाबत निर्देश
2) मौसम का बदलाव : राजधानी शिमला के हाटू पीक में हुआ मौसम का पहला हिमपात, शिकुंला दर्रे में फंसे 9 लोग किए रेस्क्यू
3) प्रेम कुमार धूमल बोले मेरे द्वारा किए गए मानहानि केस में कॉंग्रेस के जयराम रमेश ने जताया है खेद, इसलिए मैंने भी कर दिया है माफ
4) शक्तिपीठ ज्वाला जी में शरदीय नवरात्रि का भव्य शुभारम्भ
5) HGTU चुनाव : वीरेंद्र चौहान चौथी बार बने हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव मुख्य चुनाव आयुक्त अरुण गुलरिया, सरोज मेहता व कुलदीप अत्री की देखरेख में पूरे हुए। चुनाव में प्रदेश भर के बारह जिलों के प्रधान तथा 140 खंडों के खंड प्रधान भी उपस्थित रहे।
6) जयसिंहपुर ( कांगड़ा)
विधायक यादविंदर गोमा ने किया पंचरूखी में रामलीला कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ
7) भारतीय डाक सेवा : ऊना में डाक से विदेशों में सामान निर्यात करने की सुविधा हुई शुरू, अब हो सकेंगे अंतरराष्ट्रीय पार्सल, विभाग का कहना है कि इच्छुक लोग अपने सामान का आसानी से करवाएं पंजीकरण
8) ऊना : शरदीय नवरात्रि में रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया माता चिंतपुरनी का दरबार
9) कुल्लू : पर्यटन नगरी मनाली में बास्केटबाल स्पर्धा में 15 टीमें ले रहीं भाग
Tct राष्ट्रीय
1) ईरान तथा लेबनान बिफरे
‘…कहा अगर ईरान पर कार्यवाही करने की सोची तो खुलेंगे कई वॉर फ्रंट, बन जाएगा इजरायली सेना का कब्रिस्तान’, नेतन्याहू के बयानों पर बिफर उठा है ईरान
2) इस्राइल की तरफ से लड़ रहीं भारतीय मूल की 2 महिला सैनिकों की मौत
3) ड्रग्स, कैश, शराब, सोना… राजस्थान में चुनाव से पहले ही 63 करोड़ का अवैध सामान जब्त
4) अलीगंज ( लखनऊ)
90 साल की बुजुर्ग महिला की घर में गला काटकर हत्या, 4 बेटे थे लेकिन शैल कुमारी रहती थीं त्रिवेणी नगर कालोनी में अकेली
पुलिस हैरान परेशान, किसी भी तरह की लूटपाट का या चोरी का निशान तक नहीं है
5) दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके
4 बजकर 8 मिनट पर दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
6) भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहता है कनाडा! ट्रूडो ने दीं नवरात्रि की शुभकामनाएं
7) ‘पैसे लेकर महुआ मोइत्रा ने संसद में पूछे सवाल’, निशिकांत दुबे ने स्पीकर से की शिकायत
8) ‘इजरायल के साथ खड़ा है अमेरिका’, नेतन्याहू से बोले बाइडेन, महमूद अब्बास से भी की बात
9) पूर्व CEC एमएस गिल का निधन, मनमोहन सरकार में रह चुके थे मंत्री
10) महाराष्ट्र: लातूर में गुब्बारे में हवा भरते वक्त गैस सिलेंडर फटा, दुकानदार की मौत, 9 बच्चे घायल
11) ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह से लंदन में मुलाकात की
12) इजरायल ने रविवार रात गाजा पर गिराए सबसे ज्यादा बम, फिलिस्तीनी मीडिया का दावा
13) बंगाल: दार्जिलिंग के नक्सलबाड़ी बाजार में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां
14) PM नेतन्याहू ने बाइडेन को एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल दौरे पर आमंत्रित किया
15) इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किए हमले
16) फ्रांस ने की पुष्टि
हमास के इजरायल पर हमले में फ्रांस के 19 नागरिकों की मौत
17) हमास द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों के परिजनों से मिले इजरायल के पीएम नेतन्याहू
18) UP: आयकर विभाग की बड़ी करवाई, कानपुर में 11 बेनामी संपत्तियों को किया कुर्क
19) नोएडा : स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा से अश्लील हरकत, शिकायत करने पर छात्रों ने बेरहमी से पीटा ! बकौल छात्रा उसने ईमेल द्वारा स्कूली प्रशासन को इसकी जानकारी भी दी थी लेकिन उनके द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई !
20) मोदी सरकार में दोगुनी हुई मेडिकल कॉलेजों की संख्या: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
21) हमास के समर्थन में उतरा भिकारी मुल्क पाकिस्तान ! कहा अगर जरूरत पड़ी तो हथियार उठाने से भी नहीं रुकेंगे
देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा॥