Morning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 22 October 2023*

1 Tct
Tct

Tricity times morning news bulletin 22 October 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 अक्टूबर, 2023 रविवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |आश्विन शुक्ल पक्ष अष्टमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आश्विन |आज है सरस्वती विसर्जन, सरस्वती बलिदान, दुर्गाष्टमी व्रत तथा दुर्गाष्टमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) नूरपुर (कांगड़ा)
निजी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
उतावले ड्राइवर औरों को भी मारते हैं तथा स्वयं भी मरते हैं वाली कहावत उस समय चरितार्थ हो गई जब मनाली से पठानकोट की ओर जाने वाली न्यु प्रेम बस न् HP 68 B 3535 तहसील इंदैरा के अंतर्गत आने वाले गांव भदरोया मे तेज गति के कारण पलट गई ! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक दूसरे के आगे निकलने की आपसी स्पर्धा के कारण चालक तेज गति के कारण वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और यात्रियों से ठसाठस भरी अभागी बस सड़क लांघ कर ढांक से नीचे जा गिरी ! मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायल यात्रियों को बाहर निकाला और गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को पठानकोट के अस्पतालों में भिजवाया गया !

2) हिमाचल प्रदेश न्यूज : निगमों आदि के महापौर तथा उपमहापौर चुनावों में विधायक नहीं डाल सकेंगे अपना वोट, विधि विभाग ने स्पष्ट कर दी स्थिती

3) धर्मशाला: अभ्यास के दौरान घायल हुए सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन को मधुमक्खी ने काटा

4) ढाई लाख से भी ज्यादा लोगों को बनाया नकली कृप्टो करेंसी स्कैम का शिकार

पुलिस महानिदेशक श्री संजय कुंडू की प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने किया स्पष्ठ

5) जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की हड़ताल हुई खत्म, अब सभी काम पर लौटेंगे.! सरकार के सख्त रुख के आगे कर्मचारी पस्त

Tct राष्ट्रीय

*1* ISRO का नया कीर्तिमान, गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट सफल, क्रू कैप्सूल ने समुद्र में की सुरक्षित लैंडिंग

*2* पुलिस स्मृति दिवस आज,PM ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी, नेशनल पुलिस मेमोरियल पर अमित शाह बोले- सरकारी सेवाओं में इनका काम सबसे कठिन

*3* शाह बोले- नॉर्थ-ईस्ट में आतंकी घटनाएं 65% घटी, आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति, हमने सख्त कानून बनाए

*4* राजस्थान के लिए BJP की 83 उम्मीदवारों की सूची जारी। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को पार्टी ने झालरापाटन से टिकट दिया है। वे यहां से पांचवीं बार चुनाव लड़ने जा रही हैं। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट बदल दी गई है। वे इस बार तारानगर से चुनाव लड़ेंगे

*5* राजस्थान लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, सीएम गहलोत को सरदारपुरा, सचिन पायलट को टोंक से उम्मीदवार बनाया गया है।

*6* दूसरी लिस्ट टिकट बंटवारे में वसुंधरा का ‘दबदबा’, पहली लिस्ट में पायलट के 4 करीबी, बीजेपी ने काटे 8 टिकट तो कांग्रेस को ‘अपनों’ पर ही भरोसा

*7* बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 10 महिलाओं को मौका, भैंरों सिंह शेखावत के दामाद को चितौड़गढ़ से मिला टिकट

*8* पुणे-दिल्ली अकासा फ्लाइट में बम की सूचना, 40 मिनट हवा में रहा विमान, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग, अफवाह उड़ाने वाला अस्पताल में भर्ती

*9* ‘भारत में थीं महुआ और पार्लियमेंट्री ID दुबई में हुई लॉगिन’, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद पर मढ़ा नया आरोप

*10* ‘मुस्लिम देशों की यात्रा न करें’ इजरायल ने एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों को दी सलाह

*11* चक्रवाती तूफान तेज के गुजरात से टकराने का खतरा टला, 1600 KM दूर ओमान की ओर बढ़ा, अगले 12 घंटों में भीषण तूफान में बदलेगा

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

श्वेते वृषे समारूढ़ा श्वेताम्बरधरा शुचिः। 
महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोदया॥
नवरात्रि में आठवें दिन महागौरी शक्ति की पूजा की जाती है। नाम से प्रकट है कि इनका रूप पूर्णतः गौर वर्ण है। इनकी उपमा शंख, चंद्र और कुंद के फूल से दी गई है।
अष्टवर्षा भवेद् गौरी यानी इनकी आयु आठ साल की मानी गई है। इनके सभी आभूषण और वस्त्र सफेद हैं। इसीलिए उन्हें श्वेताम्बरधरा कहा गया है। 4 भुजाएं हैं और वाहन वृषभ है इसीलिए वृषारूढ़ा भी कहा गया है इनको। 
इनके ऊपर वाला दाहिना हाथ अभय मुद्रा है तथा नीचे वाला हाथ त्रिशूल धारण किया हुआ है। ऊपर वाले बाँये हाथ में डमरू धारण कर रखा है और नीचे वाले हाथ में वर मुद्रा है। 
इनकी पूरी मुद्रा बहुत शांत है। पति रूप में शिव को प्राप्त करने के लिए महागौरी ने कठोर तपस्या की थी। इसी वजह से इनका शरीर काला पड़ गया लेकिन तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने इनके शरीर को गंगा के पवित्र जल से धोकर कांतिमय बना दिया। उनका रूप गौर वर्ण का हो गया। इसीलिए ये महागौरी कहलाईं। 
महागौरी का पूजन-अर्चन, उपासना-आराधना कल्याणकारी है। इनकी कृपा से अलौकिक सिद्धियां भी प्राप्त होती हैं। ये अमोघ फलदायिनी हैं और इनकी पूजा से भक्तों के तमाम कल्मष धुल जाते हैं। पूर्वसंचित पाप भी नष्ट हो जाते हैं।
ट्राई सिटी टाइम्स की तरफ से आपको नवरात्रि  अष्टमी  की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button