*नगर निगम पालमपुर मे पुलिस क्वार्टर- हॉस्पिटल सराय ,भवन से होता हुआ LIC तक के रास्ते का बुरा हाल।*


पालमपुर पुलिस क्वार्टर- हॉस्पिटल सराय ,भवन से होता हुआ LIC तक के रास्ते का बुरा हाल।

नगर निगम पालमपुर की पुलिस क्वार्टर से होता हुआ सराय भवन से लेकर एलआईसी की बिल्डिंग तक का आम जनता के लिए एक पैदल पथ था जिसका रख रखाव नगर परिषद के तहत आता था। जब तक यह नगर परिषद के कंट्रोल में था तब तक यह रास्ता काफी खुला और पक्का हुआ करता था ।
परंतु पिछले दो-तीन साल से जब से नगर निगम बना है इस रास्ते की सुध लेने वाला कोई नहीं। आम जनता इस रास्ते का उपयोग शहर में शीघ्र पहुंचाने के लिए शॉर्टकट के रूप में करती थी परंतु अब यह रास्ता बिल्कुल लावारिस सा पड़ा हुआ है क्योंकि इसमें गंदा पानी बह रहा है रास्ता टूट कर एकदम कच्चा और गड्ढेदार बन गया है। आदमियों का चलना इसमें दूभर हो रहा है ।
स्थानीय निवासियों की शिकायत है कि इस नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा जबकि बहुत से लोग इस रास्ते का इस्तेमाल आने जाने के लिए करते हैं ।उनका आरोप है कि जहां पर शहर में अच्छी खासी टारिंग वाली सड़कों को उखाड़ कर पेवर टाइल लगाई जा रही हैं वहीं पर कच्चे रास्ते की सुध कोई नहीं ले रहा। जहां पर रास्ते पक्के हैं उसे पर तो टाइल बिछाई जा रही है परंतु इस रास्ते की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया ह
स्थानीय निवासियों में इस विषय पर काफी नाराजगी जताई और निगम से गुहार लगाई कि इस रास्ते पर शीघ्र अति शीघ्र पक्का किया जाए ।इस पर टाइल्स बिछा कर इसका रख रखाव पहले की तरह किया जाए।