*सिटी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल कांगड़ा द्वारा आईटीआई हरिपुर में किया जाएगा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन*
*सिटी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल कांगड़ा द्वारा आईटीआई हरिपुर में किया जाएगा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन*
सिटी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, द डिस्ट्रेस रिलाइफ, चैरिटेबल एंड बेनेवोलेंट सोसाइटी के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को हरिओम आईटीआई इंदिरा कॉलोनी हरिपुर में लगाया जाएगा।
इस शिविर में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी विशेष जानकारियां दी जाएंगी तथा इनके खतरों से तथा इनसे बचाव से सुझाव दिए जाएंगे माता के लोग बीमारी आने से पहले ही खुद का बचाव कर सके सिटी हॉस्पिटल का एक अध्याय है कि लोग इलाज से बेहतर बचाव है के सिद्धांत पर चलें और खुद को जानकारी हासिल करने के बाद रोगों से दूर रखें ताकि उन्हें अस्पताल के काम से कम चक्कर लगाने पड़े इस शिविर में निम्नलिखित बीमारियों के बारे में जानकारी दी गए जाएंगी तथा फ्री में टेस्ट किए जाएंगे उसका विवरण इस प्रकार है
मुफ़्त सेवाएँ
दिनांक: 29 अक्टूबर 2023 (रविवार) समय: सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक
*सामान्य दवा
*प्रसूति एवं स्त्री रोग विज्ञान
*गैस्ट्रोएंटरोलॉजी
*कार्डियोलॉजी (इको, ईसीजी, टीएमटी, होल्टर)
तंत्रिका-विज्ञान
*आर्थोपेडिक्स (सभी ट्रॉमा सेवाएं)
*बाल चिकित्सा
रक्त, बीएमडी और स्पाइरोमेट्री परीक्षण
शिवर के आयोजन के लिए सिटी अस्पताल कर्नल एस.सी. परमार (मो.: 80914-13288)
अवरिंद कुमार शर्मा (मो.: 82194-74755)व विशेष रूप से धन्यवाद
अधिक जानकारी, कृपया संपर्क करें 80910-40556, 01892-261037 मटौर घुरकरी-पालमपुर रोड, कांगड़ा (हि.प्र.)
यहां यह बताना जरुरी रहेगा की सिटी अस्पताल कांगड़ा पहले भी बहुत सी फ्री कैंप कर चुका है तथा मरीज के प्रति उसका बर्ताव हमेशा दोस्ताना और मरीज प्रथम मनी द्वितीयतम की पॉलिसी का रहा है।