HaryanaHimachalJ & KMandi /Chamba /KangraMohaliPanchkulaताजा खबरेंदेशशख्शियत

ITBP:आईटीबीपी के सेवानिवृत्त इन्स्पेक्टर भरत राज अवस्थी का IGMC shimla में हुआ देहांत*

1 Tct

ITBP:आईटीबीपी के सेवानिवृत्त इन्स्पेक्टर भरत राज अवस्थी का IGMC shimla में हुआ देहांत*

Tct chief editor

दिनांक 13 नवम्बर को आईटीबीपी के सेवानिवृत्त इन्स्पेक्टर भरत राज अवस्थी का देहांत हो गया जिनका लम्बी विमारी कारण आईजीएमसी शिमला होस्पीटल में इलाज चल रहा था। आज 14 नवंबर को उनके पैतृक गांव सेहत तहसील बैजनाथ ,कांगड़ा में उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ हुआ। इसकी सूचना कुल्लू से सेकेंड बटालियन आइटीबीपी से टूकड़ी पहुंची ओर सेन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया । मृतक के पुत्र अंकित अवस्थी ने मुखाग्नि दी , सेवानिवृत्त कल्याण पैरामिलिट्री ने दिवंगत आत्मा को शांति की कामना की शोकाकुल परिवार के गहरी संवेदना जाहिर की। स्वर्गीय 12/01/1973 में आईटीबीपी ज्वाइन की थी ओर31/10/2011 में सेवानिवृत्त हुए थे सेवा के दौरान स्वर्गीय भारत राज को उनकी दी गई सराहनीय सेवा के लिए 15/08/2010 में *महामहिम राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने उन्हें सराहनीय सेवा मेडल से नवाजा गया था।*

अन्तिम संस्कार में आईटीवीपी कुलु 2 nd बटालियन से आए इन्स्पेक्टर शिव कुमार और कांस्टेबल लकी कुमार ने आइटीबीपी डायरेक्टर जनरल के हिसाब से उसे चक्कर अर्पित किया, हिमाचल प्रदेश पैरामिलिट्री कल्याण के अध्यक्ष वी के शर्मा एक्स डी आई जी की तरफ से प्रदेश मुख्य प्रवक्ता मनवीर चन्द कटोच ने ओर पालमपुर संगठन से सी एस खारवाल, किशोरी लाल मनकोटिया, डी आर शर्मा , ओर लडवडोल के अध्यक्ष डीडी शर्मा , कुलभूषण, रविंदर ने पुष्प चक्कर अर्पित करश्रद्धांजलि। अंतिम संस्कार में पैरामिलिट्री के राजमल, असिस्टेंट कमांडेंट रतन पुजारी सी सुरेश किशोरी लाल,, सहायक कमांडेंट अजीत कटोच और गांव के लोगों ने भारी संख्या में अंतिम संस्कार में भाग लिया।

मनवीर चन्द कटोच, मुख्य प्रवक्ता पैरामिलिट्री संगठन हिमाचल प्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button