*Rotary children hostel :रामानंद गोपाल रोटरी चिल्ड्रन हॉस्टल का 28 वाँ स्थापना दिवस बाल दिवस का भव्य आयोजन सलियाणा में आयोजित हुआ*
Rotary children hostel :रामानंद गोपाल रोटरी चिल्ड्रन हॉस्टल का 28 वाँ स्थापना दिवस बाल दिवस का भव्य आयोजन सलियाणा में आयोजित हुआ*
रामानंद गोपाल रोटरी चिल्ड्रन हॉस्टल का 28 वाँ स्थापना दिवस बाल दिवस का भव्य आयोजन सलियाणा में आयोजित हुआ l जिसमें सुश्री इंदु वाला गोस्वामी राज्यसभा सांसद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहीl प्रोग्राम में इंटर स्कूल ग्रुप डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया l जिसमें पांच स्कूलों की टीम ने भाग लिया, 07 नवंबर 2023 को आयोजित इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कंपटीशन के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया l पालमपुर हेल्पज फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर अश्विनी कुमार ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला l और अनिल कुमार रिटायर्ड प्रिंसिपल जो कि जी ए वी स्कूल सलियाणा में निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं उनको सम्मानित किया गया l मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी ने फाउंडेशन के सभी संस्थान का भ्रमण किया और फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की उन्होंने एम पी लेड फंड से फाउंडेशन के प्रोजेक्ट के लिए 5 लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की और अपनी और से ₹31,000 देने की भी घोषणा की ब साथ में पांच सिलाई मशीनें देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में फाउंडेशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ विवेक शर्मा ने फाउंडेशन की रिपोर्ट प्रस्तुत की l कार्यक्रम में गर्वनिंग बॉडी के सदस्य उपस्थित रहें l