HimachalKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ DharamshalaShimla/Solan/Sirmour
*Palampur: उपमंडल अधिकारी (ना.) पालमपुर द्वारा प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्टरों से मासिक आधार पर वाहन किराये पर लेने के लिए मुहरबंद कोटेशन आमंत्रित*
Palampur: उपमंडल अधिकारी (ना.) पालमपुर द्वारा प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्टरों से मासिक आधार पर वाहन किराये पर लेने के लिए मुहरबंद कोटेशन आमंत्रित*
पालमपुर, 20 नवंबर :- उपमंडल अधिकारी (ना.) पालमपुर द्वारा प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्टरों से मासिक आधार पर वाहन किराये पर लेने के लिए मुहरबंद कोटेशन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
मुहरबंद कोटेशन एसडीएम कार्यालय में 2 दिसबंर 23 दोपहर 1 बजे तक पहुंच जाना चाहिए। मुहरबंद कोटेशन को इसी दिन अपराह्न 3 बजे खोला जाएगा।
इस कार्यालय में वाहनों को किराये पर लेने के लिए ट्रांसपोर्टरों के लिए विस्तृत जानकारी, नियम और शर्तें निर्धारित की गई हैं। पात्रता एवं नियमों और शर्तों की अधिक जानकारी के लिये इच्छुक आवेदक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।