Morning newsHaryanaएंटरटेनमेंटखेलटेकताजा खबरेंदेशलाइफस्टाइलविदेश

*Tricity times morning news bulletin 25 november 2023*

 

Tricity times morning news bulletin 25 november 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 नवम्बर, 2023 शनिवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक | आज है विश्वेश्वर व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) शिमला : जेबीटी, सीएंडवी शिक्षकों के इंटर डिस्ट्रिक्ट स्थानांतरण पर रोक, सुखू सरकार का शिक्षकों को बड़ा झटका ! आवेदनों की बाढ़ आ जाने के कारण लेना पड़ा उक्त निर्णय ! सभी शिक्षक संगठन स्तब्ध ! साधी चुप्पी
पूर्व जयराम ठाकुर सरकार ने बनाई थी व्यवस्था !

2) गोपाल नाग होंगे पालमपुर नगर निगम के नए महापौर.! एडीसी कांगड़ा तथा स्थानीय विधायक की मौजूदगी में सम्भाला पद भार !
अपनी गहरी पैठ के चलते प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ कर सर्वसम्मति से जीता उक्त पद !
गोपाल नाग की वास्तविक राजनीतिक पृष्टभूमि भाजपा से रही है किन्तु किन्हीं कारणों के चलते वे ढाई साल पहले भाजपा से अलग हो गए थे और कॉंग्रेस का दामन थाम लिया था ! लेकिन गोपाल नाग राजनीति के ऐसे मंझे हुए खिलाड़ी निकले की उन्होंने ढाई साल की अल्पावधि में ही ऐसा जादू चलाया की काँग्रेस के पुराने से पुराने लोग भी खुद के साथ मजबूती से जोड़ लिए और एक एक सीढ़ी चढ़ते हुए एन मौके पर मेयर पद की ही बाज़ी पलट डाली और सब को चौंका दिया !

! इस मौके पर विधायक आशीष बुटेल भी मेयर के साथ थे और उन्होंने कहा कि यह विरोधी दल को उनका करारा जवाब है ! उन्होंने कहा कि जीत सदा सच्चाई और ईमानदारी की होती है जैसे कि आज इस अवसर पर हो रही है !
इस अवसर पर चुनावी पर्यवेक्षक का दायित्व बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने निभाया !

3) राजकुमार होंगे अब पालमपुर नगर निगम के उप महापौर ! उल्लेखनीय है कि राजकुमार पहले मेयर की दौड़ में शामिल थे और मुख्य दावेदार माने जा रहे थे ! बाद में उन्हें उप महापौर के पद से संतोष करना पड़ा जिसमें उनका कांटे का मुकाबला मजबूत पार्षद नीलम मलिक के साथ था जिसमें निर्णायक तौर पर वे विजयी रहे !

4) साहब माफी दे दो, शादी के लिए बोला था झूठ
हरोली लूटमार कांड निकला झूठ ! पुलिस थाना हरोली के तहत समनाल गांव में एक बाइक सवार के साथ चाकू की नोक पर कार सवारों द्वारा एक लाख रुपये की लूट करने का प्रकरण झूठा निकला । ऊना पुलिस ने जब मामले से जुड़े सबूत जुटाए और सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो शक की सूई शिकायत करने वाले युवक तक ही जा पहुंची इसके बाद ऊना पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर विवश युवक ने सारे राज उगल दिए, जिसके बाद पुलिस जवान भी दंग रह गए.! बाद में उन्होंने युवक को दिलासा देते हुए समझा बुझा कर भविष्य ऐसा नहीं करने बाबत समझाया !
बकौल युवक उसके घरवाले पैसों का बंदोबस्त करने के लिए दबाव डाल रहे थे ताकि उसकी शादी की जा सके ! इसलिए ही उसे यह ड्रामा करना पड़ा !

5) ऊना : नंगल डैम-दौलतपुर चौक ट्रेन सेवा आज से अनिश्चितकाल तक के लिए हुई बंद

Tct राष्ट्रीय

1) Death toll reaches more than fifteen thousand fifty in Gaza amid Israel Hamas war : reuters and cnn

2) Iran continues to supply deadly weapons to Hezbollah militia : America

3) Hamas releases 13 Israelian hostages. Hostages will be handed over to Israelian troops in the reprisal of 39 Hamas militants through Rafa border with the help of Red Cross.

4) Cease fire between Hamas and Israel seems to be a fragile commitment between the two and it may broke into a global war at any time if Iran doesn’t stops supplying weapons and money to Hamas : America

5) Riots broke out in Ireland. Irish capital Dublins public transport services are fully suspended. Ireland was considered as one of the world’s most peaceful countries before this. Hundreds of big and small vehicles are torched during these riots.

6) people’s Republic of China is arrested by the Mysterial pneumonia.
This pandemic is spreading among Chinese kids and is likely to become a global children pandemic. Majority of Chinese kids are suffering from severe symptoms of chest and pulmonary infection associated with whooping cough.

Tct राष्ट्रीय

1) अंतर्राष्ट्रीय बाजार में औंधे मुंह गिरे कच्चे तेल के दाम

कच्चे तेल के दामों में 13 डॉलर तक की गिरावट, 89 डॉलर से 76 डॉलर प्रति बैरल तक टूटे दाम…!

2) चुनाव में पति और पत्नी दोनों की लगाई ड्यूटी

चुनाव आयोग के हैं साफ निर्देश, पति-पत्नी में से एक ही कार्मिक की ड्यूटी लगाने के निर्देश, लेकिन कोटा में कलेक्टर ने नहीं माने यह आदेश !

3) AAP सांसद संजय सिंह को राहत नहीं

दिल्ली शराब नीति मामले में नहीं मिली राहत, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 4 दिसंबर तक बढ़ाई, संजय सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान ED ने कहा, जल्द ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेंगे 4 अक्टूबर को ED ने किया था संजय सिंह को गिरफ्तार !

4) हरियाणा/सिरसा: सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती, पंजाब से राजस्थान जा रहे थे सभी लोग, चोपटा के पास हुआ हादसा!

5) वसुंधरा-गजेंद्र सिंह समेत सभी भाजपा दिग्ग्जों ने डाला वोट, 9 बजे तक 9.77% वोटिंग

6) UP: प्रयागराज
‘इस्लाम के अपमान’ की आड़ में B.Tech स्टूडेंट ने चापड़ से काटी बस कंडक्टर की गर्दन
आरोपी लारेब हाश्मी ने इलेक्ट्रिक बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर धारदार हथियार से वार कर दिया ! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बहस एक मामूली बस किराए की बात से शुरू हुई थी और बढ़ते बढ़ते मारकाट तक जा पहुंची ! बस यात्रियों के मुताबिक आरोपी छात्र पागलों जैसी हरकतें कर रहा था.!

6) BRO की राह पर चलकर BOLERO ने रचा इतिहास! पहली बार अमरनाथ गुफा तक पहुंची कोई गाड़ी

7) हार्दिक पंड्या की IPL में होगी घर वापसी, MI और गुजरात टाइटन्स के बीच हुई बड़ी डील!

8) चीन के बच्चों में फैल रही ‘रहस्यमयी बीमारी’ का कोरोना के नए वेरिएंट से क्या कनेक्शन?

9) तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में भारी बारिश, राजधानी चेन्नई के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित

10) ‘भूत-प्रेत का डर बताकर इस्लाम अपनाने को करता था मजबूर’, गाजियाबाद में मौलवी अरेस्ट

11) बिहार के मोतिहारी में शॉर्ट-सर्किट से दो मंजिला मकान में लगी आग, झुलसने से तीन की मौत
12) राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 9.77 फीसदी मतदान, 199 सीटों पर डाले जा रहे वोट

13) नोएडा: कार में आग लगने से दो लोगों की मौत, आम्रपाली प्लैटिनम सोसायटी सेक्टर-119 की घटना

14) ओल्ड हैदराबाद में किंग्स ग्रुप के मालिक के घर आयकर विभाग की छापेमारी

15) महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला: ED ने आरोपपत्र में 14 आरोपियों के नाम बताए, आज अगली सुनवाई

16) राजस्थान चुनाव: बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने कहा- मतदाता कांग्रेस को सबक सिखाने को तैयार

17) राजस्थान चुनाव: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और गजेंद्र शेखावत ने डाले वोट

18) उत्तरकाशी से जल्द आ सकती है खुशखबरी, अब मैनुअली होगी बची हुई 9 मीटर ड्रिलिंग

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button