ताजा खबरें

Heinous crime:*Tricity times afternoon news bulletin 25 november 2023*

1 Tct

Tricity times afternoon news bulletin 25 november 2023

ट्राई सिटी अपराह्न समाचार
25 नवम्बर 2023

संकलन : नवल किशोर शर्मा

🔸अडानी ग्रुप के खिलाफ क्या सबूत हैं ? हिंडनबर्ग को सही मानना कदापि ठीक नहीं ! इसकी विश्वसनीयता हमेशा रही है सन्देह के घेरे में ! खुद के देश के बैंक दिवालिए हो गए लेकिन रिपोर्ट हमेशा दूसरे देशों की अर्थव्यवस्था पर निकालता है : सुप्रीम कोर्ट

🔸हमास ने 25 बंधकों को किया रिहा, थाइलैंड और इजरायल के नागरिक शामिल

🔸AAP सांसद संजय सिंह को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 4 दिसंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

🔸योगी सरकार का फैसला, यूपी में 25 नवंबर को बंद रहेंगी मांस की दुकानें

🔸थाईलैंड के पीएम ने की हिंदू धर्म की सराहना, बोले-विश्व में शांति स्थापना केवल हिंदू धर्म के मूल्यों को अपनाकर की जा सकती

🔸चीन में H9N2 वायरस के कहर के बाद भारत सरकार अलर्ट मोड में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-कड़ी निगरानी की जा रही

🔸गौतम सिंघानिया मसले में सामने आए विजयपत सिंघानिया, बोले – ‘मुझे सड़क पर देखकर उसे अच्छा लगता है’

🔸Raymond फैमिली में बेटे से बाप भी परेशान, कहा- बेटे को सब कुछ सौंपकर की ‘बेवकूफी’

🔸विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने पर आस्ट्रेलियन क्रिकेटर पर FIR, मिशेल मार्श पर 140 करोड़ भारतीयों की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप

🔸‘प्रदर्शनी नहीं बेटा चाहिए…’ कैबिनेट मंत्री के 50 लाख का चेक देने पर बिलख पड़ीं शहीद कैप्टन की मां

🔸मिडिल ईस्ट के आसमान में अचानक गायब होता विमानों का GPS सिग्नल, DGCA ने एयरलाइंस को किया अलर्ट

🔸भारत ने बनाई 4 दुर्लभ बीमारियों की दवाई, करोड़ों की जगह अब महज चंद लाख में होंगी उपलब्ध

🔸जम्मू-कश्मीर में सेना ने ढूंढ निकाला आतंकी ठिकाना:हथियारों का जखीरा बरामद, चीनी-पाकिस्तानी ग्रेनेड और AK-47 मैग्जीन भी मिली

🔸हरियाणा में 4 बलात्कारियों को फांसी:कोर्ट ने कहा- क्रूरता की सब हदें पार, मृत्युदंड सही; नाबालिग बहनों से मां के सामने गैंगरेप कर मार डाला

🔸उत्तरकाशी टनल में 41 मजदूर 14 दिन से फंसे:गुरुवार दोपहर से ड्रिलिंग नहीं हुई, रेस्क्यू टीम मजदूरों से 15 मीटर दूर

🔸महज ₹350 लूटने के लिए किया 55 बार चाकू से वार, किशोर को कोई पछतावा भी नहीं, पुलिस ने बताई सारी सच्चाई

🔹IPL Auction 2024 : हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस में लौटेंगे ! शुभम गील करेगा गुजरात टाइटंस की कप्तानी

🔹IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराया, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने जड़े अर्धशतक !

Tct विस्तृत
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
श्रीगंगानगर जिले में 5 विधानसभाओ में हो रहे हैं चुनाव,
सुबह 11 तक अनूपगढ़ विधानसभा में सबसे अधिक हुआ मतदान,
अनूपगढ़ विधानसभा में 11 बजे तक 29.68 प्रतिशत हुआ मतदान,
श्रीगंगानगर में 24.73%, रायसिंहनगर में 28.62%, सूरतगढ़ में 28.95% और सादुलशहर में 28.99% हुआ मतदान,
श्रीगंगानगर जिले में शांतिपूर्वक चल रहा है मतदान,

2) पंजाब में 27 को हल्की बारिश के आसार, राज्य दिन का तापमान भी गिरेगा

लुधियाना : पंजाब में 27 नवंबर को मौसम बदलने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। इस दौरान पहाड़ों के साथ लगते कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में आंशिक बादल छाएंगे और ठंडी हवा चलेगी।

इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट आएगी। 29 नवंबर से सूबे में ठंडी के बढ़ने के आसार हैं और रात के तापमान में बड़ी गिरावट भी आने का अनुमान है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री के बीच रिकॉर्ड हुआ है, जबकि न्यूनतम पारा 9 से 10 डिग्री के बीच रहा है। इस समय सूबे में रातें ठंडी हो चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में तेजस विमान से उड़ान भरी है। पीएम मोदी ने बेंगलुरु में ‘मेक इन इंडिया’ बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान को मंजूरी भी दी है। वह शनिवार (25 नवंबर 2023) को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमटेड (HAL) की फैसिलिटी के दौरे पर गये थे। पीएमओ के मुताबिक वो तेजस जेट की मैन्यूफैक्चिरिंग हब (विनिर्माण) का निरिक्षण करने के लिए आए हुए थे। इससे पहले कई देशों ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने में रुचि दिखाई और अमेरिकी रक्षा दिग्गज जीई एयरोस्पेस ने प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान MK-2-Tejas के लिए संयुक्त रूप से इंजन का उत्पादन करने के लिए एचएएल के साथ एक समझौता किया था।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button