Dharamshala:Rainbow School:*धर्मशाला जिला एडस सोसायटी द्वारा नगरोटा बगवां के रेनबो स्कूल में किया गया नाटक प्रतियोगिता का आयोजन*
*धर्मशाला जिला एडस सोसायटी द्वारा नगरोटा बगवां की रेनबो स्कूल में किया गया नाटक प्रतियोगिता का आयोजन*
आज दिनांक 29 नवंबर को धर्मशाला जिला एडस सोसायटी की ओर से नाटक प्रतियोगिता का आयोजन नगरोटा बगवां के रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में किया गया।इस प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा के विभिन्न रेड रिबन क्लबों ने हिस्सा लिया। शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के विद्यार्थियों ने विद्यार्थियों ने एड्स विषय पर लघु नाटिका प्रस्तुत करके प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।अब विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएगी।प्राचार्य महोदय डॉ अनिल आजाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रभारी प्रोफेसर निवेदिता परमार और विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी और आगामी स्तर पर ओर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रो अरुण चंद्र ,प्रो राजेश चौधरी, डॉ मीनाक्षी ठाकुर , प्रो राजीव भूरिया, प्रो नेमराज,प्रो रानी, प्रो तरसेम, प्रो अमरजीत तथा कार्यालय अधीक्षक कुलदीप कुमार मौजूद रहे। प्रतियोगिता में विनीत, अंकुश, प्रियंका ,प्रशांत, अंकित ,मुस्कान, प्रिया ,काजल और दीक्षा ने भाग लिया।
Great