*Tricity times morning news bulletin 29 november 2023*


Tricity times morning news bulletin 29 november 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 नवम्बर, 2023 बुधवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक
आज का राहुकाल मेष राशि के लिए विशेष अशुभ, लेनदेन में बरतें सावधानी.! संध्या 06:03 बजे तक
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Russia imposed another ban on social media for spreading anarchy among Russian general public. Now Twitter (x)and has also been also banned in Russia. In the past META was banned in the whole Russia and people there were opening Facebook and WhatsApp with the help of VPN applications.
*1* टनल में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू के बाद जश्न का माहौल, कई परिवारों ने मनाई दिवाली- बांटी मिठाई
*2* ‘आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा’… टनल से मजदूरों को सुरक्षित निकाले जाने के बाद PM मोदी ने किया Tweet
*3* उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। ,टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं
*4* मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।
*5* अमित शाह की आज कोलकाता में रैली, ममता सरकार ने नहीं दी थी इजाजत, कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली अनुमति; TMC विरोध में ब्लैक डे मनाएगी
*6* प्रधानमंत्री करेंगे किरतपुर-मनाली फोरलेन का उद्घाटनो, NHAI ने भेजा प्रस्ताव; PMO की हरी झंडी का इंतजार; 47KM कम होगी दूरी, डेढ़ घंटा कम वक्त लगेगा
*7* विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर कांग्रेस-BJP सतर्क, बेंगलुरु-दिल्ली के लिए अभी से बुक किए तीन चार्टर प्लेन
*8* चार राज्यों में PM मोदी ने की करीब 40 जनसभाएं, मिजोरम राज्य में एक भी नहीं;हालांकि वहां की जनता को उन्होंने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया है
*9* राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार 75.45 फीसदी मतदान हुआ है। प्रदेश की 74.72 प्रतिशत महिलाओं और 74.53 प्रतिशत पुरुषों ने ईवीएम के जरिए मतदान किया है। यानी 0.19 फीसदी महिलाओं ने वोट देकर नई सरकार चुनने में अपनी बड़ी भूमिका निभाई
*10* ‘कुर्सी मुझे नहीं छोड़ रही है…’ गहलोत के बयान से सचिन पायलट ने साधी चुप्पी; मजबूरी या रणनीति
*11* मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को जिताई हारी हुई बाजी, 5 विकेट से जीता तीसरा टी20; अंतिम ओवर में डिफेंड नहीं हुए 21 रन
*12* MP-राजस्थान और UP में बारिश ने बढ़ाई ठंड, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तापमान 1.2 डिग्री पहुंचा; पहाड़ों पर अगले 3 दिन वर्षा-बर्फबारी का अलर्ट.
