*शिशु बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद शर्मा के तबादले पर पूर्व विधायक ने जताया रोष*
*शिशु बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद शर्मा के तबादले पर पूर्व विधायक ने जताया रोष*
एक तरफ़ गोकुल बुटेल जी को काबिना मन्त्री का दर्जा दूसरी तरफ आशीष जी के सी पी एस होते फिर अति योग्य डाक्टर का तबादला हो जाए यह हैरानी की बात है पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि एक तरफ श्री गोकुल बुटेल मुख्यमन्त्री जी के आई टी सलाहकार जिन्हें काबिना मन्त्री का दर्जा प्राप्त है दूसरी तरफ श्री आशीष बुटेल जी जो कि सरकार में मुख्य संसदीय सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर तैनात हैं। बावजूद इसके फिर सिविल होस्पीटल पालमपुर से अति योग्य सुप्रसिद्ध शिशु बाल रोग विशेषज्ञ डा अरविन्द जी का तबादला हो जाए ,यह बेहद चिन्ता व चिन्तन का विषय है।
यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कांग्रेस पार्टी के इन दोनों स्थापित नेताओं से कहा है कि कहीं यह आपसी गुट बाजी की वजह से पालमपुर की जनता ओर खासकर उन नन्हे नन्हे बच्चों की माताओं को परेशानी तो नहीं झेलनी पड रही है। पूर्व विधायक ने कहा वैसे भी मीडिया की सनसनी रिपोर्ट के मुताबिक बच्चो में बीमारी के फैलने के जो लक्षण बताये जा रहे ऎसे में शिशु बाल रोग विशेषज्ञ का यहाँ न होना तमाम बच्चो के अभिभावकों के लिए बेहद चिन्ता का विषय हैं।
प्रवीण जी ! आप भी कभी सरकार का हिस्सा रहे हैं और किसी भी कर्मचारी / अधिकारी का स्थानांतरण एक सामान्य क्रिया है, मैं आप से ये कहना चाह रहा हूं कि अगर आप ये कहें कि एक अति योग्य शिशु रोग विशेषज्ञ का तवादला कहीं गुट बाजी का परिणाम तो नहीं और साथ ही अगर हम एक को ही अति योग्य कहें तो ये बाकी चिकित्सकों की योग्यता पर सवालिया निशान लगाने बाली बात है ,आपका हमारा सरकार से या अपने विधायक सी पी एस श्री आशीष बुटेल जी और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री गोकुल बुटेल जी से अनुरोध रहना चाहिए कि इस रिक्त पद को शीघ्रारातिशीघ्र भरा जाए , जो भी बाल रोग विशेषज्ञ आएगा वो योग्य ही होगा