OROP:*OROP के लिए दिया जाएगा राज्यपाल को ज्ञापन*
OROP:*OROP के लिए दिया जाएगा राज्यपाल को ज्ञापन*
पूर्व सैनिक संगठन हटवास की ओर से* समस्त पूर्व सैनिक संगठन के माध्यम से _वाकी संस्था द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय जी को OROP के लिए मांग पत्र दिया जा सकता है तो हिमाचल प्रदेश लीग के अधिकारी यों का भी काम वनता है कि OROP क्या जवानों से जे सी ओ ,आरनरी आफिसर तक ही नहीं है यह सब का मुद्दा है हिमाचल प्रदेश लीग ने OROP का मुद्दा आज दिन तक नहीं उठाया इतना कह देना कि jco,s को पहले अधिक सैलरी है OPOP कि विसंगतियों जिन के लिए आज 10माह से पूरे भारतवर्ष के वरिष्ठ पूर्व सैनिक, महिलाओं,बीर नारियां ने धरना प्रदर्शन से सावित कर दिया है कि हम अपना हक लेकर रहेंगे,आज तक किसी पूर्व सैनिक अधिकारी यों ने जबान से लेकर Jco,Hony off का जनतंत्र पर सहमति नहीं दिखाई, में आशा करता हूं कि इस का जवाब आप आने वाले हिमाचल प्रदेश लीग में होने वाले चुनाव में आवशय दिखायें गे में आप पूर्व सैनिक भाईयों से निवेदन करता वो, हूं कि ,🫠 अभी नहीं तो कभी नहीं,,🫠 कैप्टन करम सिंह धीमान,जय हिन्द .