Morning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 26 September 2023*

Tct

Tricity times morning news bulletin 26 September 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 सितम्बर, 2023 मंगलवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, भाद्रपद |आज है वैष्णव पार्ष्व एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक

1) धरे गए नशा तस्कर, लेकर जा रहे थे चिट्टा सप्लाई
पंचरुखी (कांगड़ा) थाना पंचरुखी के स्टाफ को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उन्होंने बयाड़ा गांव में तीन नवयुवकों को नशे की एक बड़ी खेप के साथ धर दबोचा ! आरोपियों से एक रैनाॅल्ट क्विड गाड़ी और एक दोपहिया वाहन भी बरामद कर लिया गया है जिनका इस्तेमाल इस स्मगलिंग के धंधे में किया जाता था ! सुधरने के मौका देने की कोशिश के चलते ट्राई सिटी टाइम्स उक्त दोषी युवकों की पहचान जाहिर नहीं कर रहा है !

2) हिमाचल प्रदेश : निश्चित अवधि तक ही नियुक्त किए जाते हैं आउटसोर्स कर्मी, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने विधानसभा में दिया लिखित में जवाब

3) बीजेपी धरना (शिमला) : राजधानी शिमला में भाजपा द्वारा जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से धक्कामुक्की, बैरिकेड तोड़ने का प्रयास
बकौल प्रदेश भाजपा, मौजूदा कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सोमवार को शिमला में भाजपा ने जोरदार प्रदर्शन किया गया है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई।भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौड़ा मैदान में लगाए गए बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया और पुलिस पर झंडे, डंडे और पानी की बोतलें तक फेंकीं। पुलिस की चुस्ती के चलते जब प्रदर्शनकारी बैरिकेड नहीं तोड़ पाए तो कुछ देर के लिए चौड़ा मैदान में धरने पर बैठ गए।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इसके अलावा भाजपा को और आता भी क्या है ! समाधान का हिस्सा बनने के बजाय भाजपा हमेशा कलहपूर्ण चरित्र अपनाती है !

4) HPSEBL : बिजली बोर्ड प्रबंधक जल्द करें वार्ता नहीं तो हम अपनाएंगे संघर्ष का रास्ता

शाहपुर (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड जिला कांगड़ा पेंशनर्स फोरम ने मांगे पूरी न होने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि बोर्ड प्रबंधक पेंशनरों की केंद्रीय कार्यकारिणी के साथ वार्ता कर सभी समस्याओं का निवारण करें और अन्यथा प्रदेश के 29,000 विद्युत पेंशनर संघर्ष के लिए विवश हो जाएंगे।

Tct राष्ट्रीय

*1* कांग्रेस जंग लगा हुआ लोहा, ये पार्टी देशहित को नहीं समझती, भविष्य की सोच ही नहीं’, भोपाल में बोले पीएम मोदी

*2* PM बोले- मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी, भोपाल में मोदी ने कहा-जहां-जहां कांग्रेस गई, उस राज्य को बर्बाद कर दिया

*3* मैं पूरे देश की बहनों को सावधान भी करना चाहता हूं। कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन ने बहुत खट्टे मन से इस बिल का समर्थन किया है। ये खट्टापन उनके समर्थन में दिखता है। ये वही लोग हैं जिन्होंने 30 वर्षों तक इस बिल को पास नहीं होने दिया। और अब जब मजबूरी में उंगली उठानी पड़ी है तो क्या शुरू किया कि ये क्यों नहीं है, वो क्यों नहीं है

*4* राहुल गांधी ने ‘आवास न्याय योजना’ किया लॉन्च, जातीय जनगणना को बताया हिंदुस्तान का एक्सरे

*5* भारत ड्रोन शक्ति: हिंडन एयरबेस पर ड्रोन शो जारी, राजनाथ सिंह ने C-295 विमान को वायुसेना में किया शामिल

*6* भाजपा अध्यक्ष नड्‌डा से मिलने पहुंचे रमेश बिधूड़ी, संसद में बसपा सांसद को आपत्तिजनक बातें कही थीं, पार्टी ने नोटिस देकर जवाब मांगा था

*7* राजस्थान में ऐसा क्या है कि डोल रहा कांग्रेस का ‘विश्वास’, राहुल गांधी को क्यों 3-1 के स्कोर पर ही भरोसा है?

*8* राहुल गांधी ने एक ऐसा बयान दे दिया जिससे कांग्रेस नेता हैरान भी हैं और चितिंत भी. राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान राजस्थान में कांग्रेस की जीत को लेकर संशय जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जीत रही है, तेलंगाना भी जीत रही है और राजस्थान में बहुत करीबी मुकाबला है

*9* “धीरेंद्र शास्त्री ने खोल दी MP के कैबिनेट मंत्री की पोल, ‘दिव्य दरबार’ में बताया भव्य पंडाल-स्टेज के खर्चे का राज”

*10* इस राज का खुलासा पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने ‘दिव्य दरबार’ में सार्वजनिक रूप से कर दिया. यही नहीं, वन मंत्री शाह भी गर्दन हिलाकर इसकी स्वीकारोक्ति कर गए. यह वायरल वीडियो अब मंत्री ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री को भी परेशानी में डाल सकता है

*11* वन मंत्री विजय शाह ने अपनी चुनावी तैयारियों के सिलसिले में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दो दिवसीय कथा का आयोजन करवाया, लेकिन सरकारी खर्चे पर.

*12* निर्वाचन आयोग की सुनवाई पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि आयोग का जो भी फैसला होगा उसे स्वीकार किया जाएगा। वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की खबरों को भी खारिज कर दिया है

*13* एशियन गेम:भारत ने आज छह पदक जीते, पदकों की कुल संख्या 11 पहुंची; महिला क्रिकेट में मिला दूसरा स्वर्ण,श्रीलंका को 19 रन से हराया

*14* दिनभर की उठापटक के बाद सपाट बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 66000 के पार, निफ्टी 16674 पर

*15* आज से देश से मानसून की विदाई शुरू, लगातार 13वें साल देरी से लौट रहा मानसून; अब तक सामान्य से 6% कम हुई बारिश

हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टोकरंसी के नाम पर करोड़ों की ठगी की एसआईटी करेगी जांच ,हमीरपुर में 200 करोड़ और कांगड़ा में ढाई सौ करोड़ का घोटाला होने की आशंका।
हिमाचल में 5 ग्राम से कम चिट्टा मिलने पर भी जमानत नहीं मिलेगी सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव।
शिमला में भाजपा का प्रदर्शन पुलिस से हुई धक्का मुखी तथा उग्र कार्यकर्ताओं ने वेरीकेट तोड़ने का किया प्रयास ।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित पूरे सत्र में 36 घंटे 38 मिली चली कार्रवाई ।
का टांडा मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुई ओपन हार्ट सर्जरी।

MMU में हुई अनमियत्ताओं की होगी जांच शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी।
सोलन में वायरल के बढ़े मामले क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों की लगी लंबी कतारे ,मरीजों की भीड़ काबू करने के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button