

Krishan janam bhumi: *अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अघ्यक्ष निशा कटोच ने श्रीकृष्ण जन्म भूमी के लिए आज 6 दिसंबर,2023 को धर्मशाला में शिला पूजन किया*

आउटसोर्स स्वास्थ्य एसोसिएशन के प्रधान श्री बीर सिंह जी द्वारा हिमाचल प्रदेश के समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों की ओर से व प्रदेश की समस्त जनता की ओर से श्री कृष्ण जन्म भूमी के लिए आज 6 दिसंबर,2023 को शिला पूजन किया गया!
आपको बता दें की अखिल भारत हिन्दुमहासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा राजयश्री जी ने मथुरा में श्री कृष्णा जी लिए भव्य मंदिर बनाने के लिए 6 दिसम्बर से शिला पूजन कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने कहा की इस मंदिर का निर्माण के वास्तविक गर्भग्रह से शुरु किया जाएगा तथा इसके लिए पहली शिला का पूजन 6 दिसंबर,2023 को मथुरा के विश्राम घाट पर किया जाएगा!
उन्होंने बताया की साथ ही विश्राम ग्रह 6 दिसंबर को उन शहीदों के नाम पिंडदान किया जाएगा जो रामजन्म भूमी के आंदोलन में शहीद हुए थे, ऐसा माना जाता है की मृत व्यक्ती का किसी तीर्थ स्थल पर पिंडदान करने से उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है!
इसी संधर्व में कर्मचारी महासंघ, अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती निशा कटोच ने कहा की आज 6 दिसंबर का दिन हमारे लिए बहुत मायने रखता है और भगवान श्री कृष्णा जी से शिला पूजन के दौरान हम यह प्रार्थना करते है की देश प्रदेश मे सब लोग खुश मंगल रहें और कोई भी अपने अधिकारों से वँचित ना रहें, सबको न्याय मिले!
I truly enjoy examining on this internet site, it contains great posts. “One doesn’t discover new lands without consenting to lose sight of the shore for a very long time.” by Andre Gide.