Lic *मनोज कुँवर की टीम के 12 सदस्यो को नार्थ जोन जोनल मैनेजर ट्रॉफी सम्मान से नवाजा गया*
Lic *मनोज कुँवर की टीम के 12 सदस्यो को नार्थ जोन जोनल मैनेजर ट्रॉफी सम्मान से नवाजा गया*
भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के सीनियर बिज़नेस एसोसिएट एवं विकास अधिकारी मनोज कुँवर की टीम के 12 सदस्यो को नार्थ जोन जोनल मैनेजर ट्रॉफी सम्मान से नवाजा गया। शाखा कार्यालय पालमपुर में आयोजित एक समारोह में पालमपुर शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पीके चौहान ने मुख्य अतिथि के रुप में पधारे वही शिमला डिवीज़न के प्रोडक्ट मैनेजर अनीश माहला ऑनलाइन इस समारोह में उपस्थित रहे और सहायक शाखा प्रबंधक राज कुमार नाइक,पवन कौशल,सीनियर बिज़नेस एसोसिएट एवं विकास अधिकारी मनोज कुँवर की उपस्थिति में 12 सदस्यो को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टीम के जिन 12 सदस्यो को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया उनमें राजीव कटोच,बबलू,संजय सूद,सीमा चौधरी,शोभना सूद,सुनीता देवी,बांकु राम,सुभाष राणा,कृष्ण कुमार,अर्जुन सिंह खारवाल,सुरेष्टा देवी,रीना सूद शामिल रहे। सम्मान समारोह में अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पीके चौहान और शिमला डिवीज़न के प्रोडक्ट मैनेजर अनीश माहला ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम ने नई योजना “एलआईसी जीवन उत्सव” का शुभारंभ किया है उन्होंने बताया कि यह एक सीमित प्रीमियम योजना है जिसमें प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान गारंटीकृत अतिरिक्त लाभ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह योजना 90 दिन से लेकर 65 साल तक की उम्र के लिए उपलब्ध है और यह योजना जीवन भर आय और जीवन भर जोखिम कवर की गारंटी देता है। उन्होंने बताया कि इस योजना में न्यूनतम प्रीमियम भुगतान अवधि 5 वर्ष है और अधिकतम प्रीमियम भुगतान अवधि 16 वर्ष है तथा इस प्लान में रेगुलर इनकम बेनिफिट जो मूल बीमा राशि का 10% है, प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में देय होता है जो कि आस्थगन अवधि के 3 से 6 वर्षों के बाद शुरू होता है। वही पॉलिसीधारक फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट का विकल्प भी चुन सकता है जिसके तहत देय मूल बीमा राशि का 10% पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन जमा किया जा सकता है और बाद में निकाला जा सकता है और एलआईसी ऐसे आस्थगित फ्लेक्सी आय भुगतानों पर 5.5% प्रति वर्ष की दर से व्याज का भुगतान करेगा, जो वार्षिक रूप से संयोजित होगा। उन्होंने अभिकर्ताओं का आह्वान किया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की इस नई योजना को जन-जन तक पहुंचाएं और परिवारों को आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि निगम जहां हर वर्ग के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं चला रही है वही उन्होंने पेंशन और हेल्थ की योजनाओं का लाभ भी जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।