*अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सराहनीय :बलदेव राज सूद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वाभिमान पार्टी*
*अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सराहनीय :बलदेव राज सूद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वाभिमान पार्टी*
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने के केन्द्र सरकार के फैसले को वरकरार रखने का सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ का ऐतिहासिक फैसला है। स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बलदेव राज सूद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राष्ट्रपति का अनुच्छेद-370(1)(डी) के तहत सांविधानिक आदेश 272 जिसमें जम्मू-कश्मीर में भारत का संविधान लागू करने का प्रावधान है को शीर्ष कोर्ट ने वैध माना है। इस फैसले से धारा 370 के अनुसार जम्मू-कश्मीर के अपने अलग संविधान की वैधता समाप्त हो गई तथा राष्ट्रपति के सांविधानिक आदेश 273 की वैधता सिद्ध हो गई। अतः यह फैसला देश की अखंडता को बनाए रखने में कारगर सिद्ध होगा । उन्होने कहा कि अस्थाई अनुच्छेद 370 के हटने से जम्मू-कश्मीर राज्य का भारत में एकीकरण पूर्ण हो गया है तथा अब जम्मू-कश्मीर के अलग संविधान का कोई महत्व नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले पर स्वाभिमान पार्टी सांविधानिक पीठ के पांच सदस्यीय माननीय न्यायधीशों के प्रति अभार व्यक्त करती है तथा भारत सरकार को हार्दिक वधाई देती है।