*Tricity times morning news bulletin 16 December 2023*
Tricity times morning news bulletin 16 December 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 दिसम्बर, 2023 शनिवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष चतुर्थी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष |आज है वरद चतुर्थी तथा धनु संक्रांति
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) एक सौ किलोमीटर लंबी रानीताल से बिलासपुर रेलवे पटरी बिछाने के लिए ड्रोन सर्वे आज से होगा शुरू ! पहले से मौजूद रानीताल का ज्वालामुखी रोड रेल्वे स्टेशन होगा अन्तिम पड़ाव !
2) ठग आढ़तियों पर हिमाचल प्रदेश सरकार के सख्त तेवर
प्रदेश के बागवानों से ठगी करने वाले आढ़तियों के खरीद विक्रय लाइसेंस कर दिए जाएंगे हमेशा के लिए रद्द, फल मंडियों में होगी सरकार की विशेष निगरानी
3) जयसिंहपुर : विधायक यादविंदर गोमा का जयसिंहपुर के विभिन्न स्थानों में किया जाएगा आज जोरदार स्वागत ! कार्यक्रम की समय सारिणी कुछ इस प्रकार रहेगी.!
आलमपुर सुबह 9 बजे, बालकरूपी 09:30 बजे, जांगल 10:00, सकोह 10:30, 11:00 बजे गंदड़, बरड़ाम 11:15 बजे, तलवार 11:30, अप्पर लंबागांव 11:45, निचला लम्बागांव 12:00 बजे, जयसिंहपुर 12:30, उत्तरापुर 01:00 बजे, टम्बर 01:30 बजे, दगोह 01:45, मझेड़ा 02:15 बजे , किल्ली कैलाशपुर 03:00 बजे तथा पंचरूखी 04:00 बजे पहुंचेगे
4) हिमाचल में आपदा प्रभावितों मे वितरित किए गए 227 करोड़ : जगत सिंह नेगी
5) शिमला : राजस्व अधिकारियों को निर्धारित समय के अंदर अंदर ही निपटाने होंगे लंबित मामले, भू-राजस्व संशोधन अधिनियम हुआ अधिसूचित
Tct राष्ट्रीय
1) संसद घुसपैठ कांड में बड़ा खुलासा- 7 स्मोक कैन लेकर पहुंचे थे आरोपी, इंटरनेट से सीखी थी तकनीक
2) भारत पर मेहरबान विदेशी निवेशक… Forex Reserve में 6 अरब डॉलर का तगड़ा उछाल
3) देश में अराजकता फैलाना चाहते थे आरोपी, विदेशी फंडिंग का भी कनेक्शन… संसद कांड में पुलिस ने किए बड़े खुलासे
4) हिमाचल में बर्फबारी, पंजाब-हरियाणा में घना कोहरा!
5) दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय का फेसबुक अकाउंट हैक, जांच में जुटे अधिकारी
6) नमाज पढ़ो, रोजे रखो या ताजिआ जुलूस निकालो कोई रोकटोक नहीं लेकिन अगर मध्य प्रदेश में पाकिस्तान जिन्दाबाद करने की कोशिश की तो अंजाम होगा भयानक : मोहन यादव मुख्यमंत्री
7) कांग्रेस-RJD समेत तमाम विपक्षी दल के नेताओं के अंदर घुस गया है जिन्ना का जिन्न: गिरिराज सिंह
8) ‘गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए वो लोग सदन में कूद गए’, आरोपियों के खुले समर्थन में आए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
9) संसद में सुरक्षा चूक पर बड़ा खुलासा- 7 स्मोक कैन लेकर पार्लियामेंट पहुंचे थे आरोपी, बना रखे थे 3 प्लान
10) INDIA गठबंधन के किसी दल पर कोई प्रेशर नहीं, आम सहमति से लड़ेंगे 2024 का चुनाव: तारिक अनवर
11) मुंबई में विश्व बौद्ध धर्म सम्मेलन आज, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा भी करेंगे शिरकत
12) अफगान बॉर्डर के पास आतंकियों के हमले में पाकिस्तानी पुलिस के 3 अफसरों की मौत
13) गाजा में कवरेज के दौरान अल जजीरा का कैमरामैन बम की चपेट में आया, उसे चिथड़े मौत
14) धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर आज मुंबई शिवसेना (यूबीटी) निकालेगी विरोध मार्च
15) राजस्थान : दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड में NIA की विशेष अदालत आज सुनाएगी आरोप पर फैसला
16) यूपी के CM योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में करेंगे नेशनल स्कूल एथलेटिक्स मीट का उद्घाटन
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. जबकि दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली