#wrestling*Tricity times morning news bulletin 22 December 2023*


Tricity times morning news bulletin 22 December 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 दिसम्बर, 2023 शुक्रवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष |आज है गीता जयंती तथा मोक्षदा एकादशी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1)सरकार के विरुद्ध सडकों पर गरजे हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशनभोगी
हिमाचल परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष केसी चौहान की अगुवाई में निगम के पेंशनरों ने सुक्खू सरकार पर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा कि लंबे समय से पेंशनर्स के भत्ते और अन्य देनदारियों का भुगतान नहीं हुआ है। अब मजबूरन उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा है। सदस्यों ने प्रदेश सरकार और निगम प्रबंधन की ओर से उनकी मांगों पर जान बूझकर कोई संज्ञान न लेने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पेंशनर अपनी मांगें कई बार उप मुख्यमंत्री के समक्ष भी उठा चुके हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई गौर ही नहीं कर रही है।
2) द्रमण : crpf जवान का शरीर पंचतत्व में विलीन :
पालमपुर उपमंडल के सलड़ी गांव के सीआरपीएफ जवान घनश्याम सिंह की उनके पैतृक गांव सलड़ी ग्राम पंचायत द्रमण में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दी गई ॥ कुछ रोज पहले ही घनश्याम सिंह छुट्टी घर आए थे तथा उस समय उन्हें पेट में दर्द की शिकायत हुई थी। वे जब छुट्टी काटकर वापस अपने ग्रुप सेंटर सिलचर पहुंचे तो उन्हें सेना अस्पताल गोहाटी में दाखिल किया गया। बाद में उन्हें विमान द्वारा टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई भेज दिया गया, लेकिन 20 दिसंबर को उनका बीमारी की हालत में ही दुखद निधन हो गया ! वे 1993 में CRPF में भर्ती हुए थे !
3) शिमला : पूरे प्रदेश तथा देश के अन्य भागों में हिमाचल प्रदेश के विपक्षी भाजपा नेताओं द्वारा सदन के बाहर गोबर के साथ प्रदर्शन करने का वीडियो तथा तसवीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं ! सब तरफ लोग इसे बड़े चाव से देख रहे हैं और चटखारे ले रहे हैं !
4) राजा का तालाब (कांगड़ा)। पुलिस जिला नूरपुर के तहत आती चौकी रैहन की उपतहसील राजा का तालाब में बुधवार रात को चोरों ने दो अलग-अलग जगह सेंध लगाई ! एक जगह ताला तोड़ने के बाद कुछ भी हाथ नहीं लगा क्योंकि उन्होंने गलती से उप डाकघर का ताला तोड़ दिया था! उस के बाद दूसरी जगह वैष्णो डेयरी में सेंधमारी करते हुए देसी घी और नकदी चुरा ली !
Tct राष्ट्रीय
*1* विदेशी अखबार को इंटरव्यू में पीएम मोदी का बड़ा दावा, मोदी ने कहा कि देश उड़ान भरने के लिए तैयार है और वह अगले साल होने वाले आम चुनावों में जीत को लेकर बहुत आश्वस्त हैं। अब बस इस उड़ान में तेजी लाई जाए और इसे सुनिश्चित करने करने के लिए सबसे अच्छी पार्टी कौन सी है यह वह जानते हैं।
*2* पिछले दिनों देश में संविधान में संशोधन को लेकर छिड़ी बहस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराम लगा दिया है। उन्होंने संविधान में संशोधन किए जाने की किसी भी बात को निरर्थक बताते हुए खारिज कर दिया। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने सबसे परिवर्तनकारी कदमों को ऐसा कुछ किए बिना और जन भागीदारी के जरिए साकार किया गया है।
*3* कोरोना के 358 एक्टिव केस मिले, छह की मौत; महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री बोले- घबराने की जरूरत नहीं,बीते 24 घंटे में केरल में 211 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं
*4* संसद की सुरक्षा में चूक के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब CISF को दी गई सिक्योरिटी की जिम्मेदारी
*5* कांग्रेस जल्द अपना दफ्तर बदलने जा रही है. बताया जा रहा है कि पार्टी जनवरी के दूसरे हफ्ते में नई जगह पर अपना हेडक्वार्टर शिफ्ट करेगी. इसे इंदिरा भवन नाम से जाना जाएगा
*6* लोकसभा से तीन और सांसद निलंबित, नकुलनाथ, डीके सुरेश और दीपक बैज पर कार्रवाई
*7* संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले,आरोपियों की 15 दिन की कस्टडी रिमांड बढ़ी; कोर्ट में पुलिस बोली- मिले अहम सबूत
*8* निलंबित सांसदों का जामा मस्जिद तक मार्च, खरगे बोले- हमने नहीं, PM मोदी-शाह ने किया संसद का अपमान
*9* मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के बिल को लोकसभा से मंजूरी; टेलीकम्युनिकेशन बिल राज्यसभा में पास
*10* राजस्थान: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज, पीएम मोदी से मिले CM भजनलाल और दोनों डिप्टी सीएम
*11* भ्रष्टाचार मामले में स्टालिन सरकार के मंत्री पोनमुडी को तीन साल की सजा, 50 लाख का जुर्माना भी लगा
*12* विवादों के बाद भी कुश्ती महासंघ पर बृजभूषण का दबदबा कायम, करीबी संजय सिंह ने जीता अध्यक्ष का चुनाव
*13* क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन वाले कफ सिरप खतरनाक, DCGI ने 4 साल से छोटे बच्चों के लिए बैन किया, बच्चों की मौत के बाद फैसला
*14* भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमें पार्ल के बोलैंड पार्क में आमने-सामने होंगी। सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका 1-1 की बराबरी पर है
*15* बड़ी गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों बड़ी बढ़त के साथ हुए बंद.
Wrestler Sakshi Malik has announced her retirement from wrestling while crying!
It will not be easy for a player to give up his game!!
Jagdeep Dhankad’s cry is a cry, Sakshi Malik’s cry is a toy?
#wrestling
Sakshi Malik said while crying – If Brij Bhushan’s associate remains WH Chief, then I will give up my wrestling
