*शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज दिनांक 26 दिसंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सत्र 2023-24 के वार्षिक सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ*
*शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज दिनांक 26 दिसंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सत्र 2023-24 के वार्षिक सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ*
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज दिनांक 26 दिसंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सत्र 2023-24 के वार्षिक सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। संस्थान के सभागार में आयोजित इस समारोह में हिमाचल जैव प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर के पूर्व निदेशक डॉ अनिल सूद ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम अधिकारी प्रो मंजू बाला ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए उनके जीवनवृत और व्यावसायिक उपलब्धियों का ब्यौरा दिया और शिविर की रूपरेखा को विस्तार से वर्णित किया। प्राचार्य महोदय डॉ अनिल आजाद ने मुख्यातिथि के व्यक्तित्व की विशिष्टताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रबुद्धता संपन्न शख्सियत को अपने मध्य पाकर हम गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं।यह विशेष होकर भी सहज और सरल है। उन्होंने एन एस एस सम्बंधित अपने अनुभवों को सबके साथ सांझा किया।स्वयंसेवियों ने अपनी अपनी समर्थता और योग्यतानुसार एन एस एस के महत्व को दर्शाते लघु भाषण, कविताओं और सरस सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया। मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में स्वयंसेवियों को सर्वसमर्थ और भविष्य के प्रगतिशील प्रणेता बताया।आप सब शिविर के दौरान बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करके सर्वोत्मुखी विकास पथ पर अग्रसर हो,ऐसे अवसर दुर्लभ ही प्राप्त होते हैं। मौलिकता और रचनात्मकता से जीवन में बड़ी से बड़ी उपलब्धि को प्राप्त किया जा सकता है।उप प्राचार्य प्रो अरुण चन्द्र ने भी लघु वक्तव्य द्वारा स्वयंसेवियों को शिविर की गतिविधियों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने को प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर डॉ अनुपमा,प्रो निवेदिता परमार, डॉ अनीता सरोच, प्रो विवेक,प्रो रेणु डोगरा,प्रो सुनीता कटोच,प्रो राजेश नरयाल, प्रो साहिल महाजन,डॉ आशु फुल्ल आदि उपस्थित रहे।धन्यवाद प्रस्ताव कार्यक्रम अधिकारी प्रो राजीव भोरिया ने रखा। कार्यक्रम में लगभग 80 स्वयंसेवियों ने भाग लिया।