विदेशMorning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 27 December 2023*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 27 December 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 दिसम्बर, 2023 बुधवार पौष माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक

1) शिमला : माननीय हाई कोर्ट ने प्रदेश पुलिस महानिरीक्षक संजीव कुंडू और आरक्षी अधीक्षक पुलिस जिला कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को पदों से हटाने के दिए स्पष्ट आदेश ! हाईकोर्ट ने साफ साफ पूछा कि प्रदेश गृह सचिव ने क्यों मूंद रखी हैं अपनी आंखें !

2) चंबा : खूनी मंगलवार
ढकोग, तरेला, बन्नी सड़क मार्ग पर एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार सभी चारों लोगों की दर्दनाक मौत का समाचार है ! गाड़ी का चालक गहरे मोड़ पर उस पर से नियंत्रण खो बैठा और यह अनहोनी हो गई!
चारों कार सवारों की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र मनस राम गांव तरेला, ओम प्रकाश पुत्र किरपा राम निवासी गांव थल्ला और घुघर पुत्र जोहरी राम निवासी गांव थल्ला डाकघर औराफाटी तहसील भरमौर और पवना देवी पत्नी मदन लाल निवासी सुलो के रूप में हुई। चारों लोग ढकोग से तरेला की तरफ जा रहे थे।

3)जिला कांगड़ा, प्रशासन सुप्त कोरोना के नए संघटक से अस्पतालों में आने जाने वाले मरीज तथा परिजन बेखौफ, बिना मास्क ही पहुंच रहे अस्पताल

4) कांगड़ा नगरोटा बगवां में दुकान में सेंधमारी, नोटों के हार और रेडीमेड कपड़े ले उड़े चोर

5) क्या करें सरकार हमारी नहीं सुनता कोई पुकार !
दुखी हैं नगर निगम पालमपुर के वार्ड 11 राजपुर के बाशिंदे !
बकौल स्थाई निवासियों के, उन्हें
एक महीना से भी ऊपर हो गया जिलाधीश के माध्यम से लिखित रूप में अपनी समस्याओं को बताए ! किन्तु वस्तुस्थिति देखने तथा आकलन करने के लिए आज तक प्रशासन द्वारा किसी को भेजने तक कि ज़हमत नहीं उठाई गई है ! राजपुर के बाशिंदों का कहना है कि ना तो चुनी गई पार्षद कभी आना जरूरी समझती हैं और ना ही नगर निगम प्रशासन हमारी ओर ध्यान देता है ! अगर यही आलम रहा तो सभी इलाक़ा वासी नगर निगम चुनावों का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे !
Tct राष्ट्रीय

🔸CAA देश का कानून, कोई इसे लागू करने से रोक नहीं सकता…बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

🔸हमलावरों को पाताल से भी खोज लाएंगे… समुद्री जहाज पर किए गए ड्रोन हमले पर बोले राजनाथ सिंह

🔸बिहार में कांग्रेस ने चला बड़ा दांव, 2024 चुनाव के लिए INDIA गठबंधन में मांगी 8-9 सीटें

🔸RBI ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, निर्मला सीतारमण और शक्तिकांत दास के इस्तीफे की मांग

🔸डीपफेक से सुरक्षा के लिए GoI की एडवाइजरी: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा-सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट मोदी मिशन का हिस्सा

🔸US-China Relations: अमेरिका ने चीन को दी बड़ी राहत, चीनी प्रोडक्ट पर बढ़ाई टैरिफ छूट

🔸Israel-Hamas War: युद्ध के बीच गाजा में मानवीय सहायता के लिए तैनात होगा समन्वयक, संयुक्त राष्ट्र ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

🔸भारत और रूस के बीच कुडानकुलम परमाणु ऊर्जा प्लांट समझौते पर हस्ताक्षर, जयशंकर ने Russia को बताया विशेष भागीदार

🔸Jaishankar visit Russia: ‘वैश्विक राजनीति में भारत और रूस के बीच असाधारण हैं संबंध’, मॉस्को में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

🔸पुलवामा: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, हथियारों के जखीरे के साथ 3 संदिग्ध गिरफ्तार

🔸उत्तराखंड में फिर से हुआ बड़ा हादसा: अब छह मजदूरों की मौत, कई गंभीर रुप से घायल

🔸JK पुनर्गठन संशोधन अधिनियम लागू होने की अधिसूचना जारी:राज्य की विधानसभा सीटें बढ़कर 114 होंगी; विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए 2 सीटें आरक्षित

🔸वैष्णो देवी श्रद्धालुओं का 10 साल का रिकॉर्ड टूटा:रोजाना 44 हजार से ज्यादा लोग पहुंच रहे, साल अंत तक 1 करोड़ पहुंच सकती है भक्तों की संख्या

🔸खड़गे ने PM सेल्फी बूथ को पैसे की बर्बादी बताया:RTI की कॉपी शेयर की, जिसमें मोदी के कटआउट की कीमत 6.25 लाख बताई गई

🔸नई दिल्ली में इजराइल की एम्बेसी के पास धमाका:मौके से लेटर मिलने का दावा; स्टाफ सुरक्षित, पुलिस जांच में जुटी

🔸ISRO 1 जनवरी को लॉन्च करेगा पहला पोलरिमेट्री मिशन:XPoSat ब्लैक होल-न्यूट्रॉन तारों पर रिसर्च करेगा; यह अंतरिक्ष में भारत की तीसरी ऑब्जर्वेटरी होगी

🔸YouTube पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाले दुनिया के पहले नेता बने PM मोदी, इस महीने मिले 22 करोड़ व्यूज

🔹SA vs IND 1st Test : बारिश के कारण पहले दिन का खेल समाप्त, राहुल का अर्धशतक, भारत 208/8

🔹मुजीब, नवीन और फारूकी के खिलाफ अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड सख्त, IPL 2024 में नहीं खेल पाएंगे

🔹साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, कप्तान बावुमा पहले ही दिन चोटिल; आगे खेलना संदिग्ध

अन्य समाचार

1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार्मिक नेताओं और सामाजिक संगठनों से मादक पदार्थों के खिलाफ जन-आंदोलन शुरू करने की अपील की

2) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दो व्यापारिक जहाजों पर ड्रोन हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया

3) तमिलनाडु में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह आई भीषण बाढ़ के बाद, स्थिति का जायजा लेने के लिए तूतीकोरिन जिले का दौरा किया

4) सरकार ने डीपफेक पर बढ़ती चिंताओं के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सूचना प्रौद्योगिकी के नियमों का पालन करने के लिए सलाह जारी की

5) मौसम विभाग जल्द ही पंचायत स्तर पर अपनी सेवाएं शुरू करेगा

6) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद करेंगे

7) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत अब तक लगभग एक करोड़ 40 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया गया

8) देश में 24 घंटों के दौरान 116 कोविड मामले सामने आए, 3 की मौत

9) गृह मंत्री ने वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरू गोबिन्‍द सिंह के साहिबजादों और माता गुजरी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

10) वतन को जानो कार्यक्रम के अंतर्गत जम्‍मू-कश्‍मीर के युवाओं के एक दल ने कल राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्‍ट्रपति भवन में मुलाकात की

11) पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने आम चुनावों में, हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की एक महिला को मैदान में उतारा

12) अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लहियान के साथ बातचीत की

13) सीरिया के कुर्द कब्‍जे वाले उत्तर-पूर्व में तुर्कीय के हवाई हमलों में कम से कम आठ नागरिक मारे गए

14) देश के कुछ राज्‍यों में कोविड के नये स्‍वरूप जेएन-1 के फैलने के कारण मणिपुर में राज्‍य सरकार ने सुरक्षात्‍मक कदम उठाए

15) उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद विश्‍वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में 1216 विद्वानों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की

16) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज जम्‍मू की एकदिवसीय यात्रा पर रहेंगे

17) अरूणाचल प्रदेश: आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पूर्वी शियांग जिले में 53 करोड़ रुपये लागत की चार बुनियादी परियोजनाओं की आधारशिला रखी

18) जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ में पिछले सप्‍ताह आतंकी हमले में चार जवानों के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी रखा

19) केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने माई भारत पोर्टल प्लेटफार्म से जुड़ने लोगों का किया आव्हान

20) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के पहले ऐसे नेता बन गये जिनके यूट्यूब चैनल पर दो करोड़ सब्सक्राइबर्स हो गये

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

राजस्थान में मुख्यमंत्री और दो उप-मुख्यमंत्री के नामों के एलान को 15 दिन बीत जाने के बाद भी मंत्रिमंडल का एलान नहीं होना प्रदेश में विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के विधायकों को भी व्याकुल किए हुआ है। प्रदेश में कई जिम्मेदारों ने बुधवार को मंत्रिमंडल के विस्तार की गारंटी भी ली थी, परंतु आज भी कोई हलचल नहीं है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button