ताजा खबरेंMorning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 26 December 2023*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 26 December 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 दिसम्बर, 2023 मंगलवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष |आज है पूर्णिमा व्रत, पूर्णिमा, मार्गशीर्ष पूर्णिमा, सत्य व्रत, अन्नपूर्णा जयंती तथा सत्य व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) अलवर के एलआईटी कॉलेज में बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
स्टूडेंट के परिजनों ने लगाया ह्त्या का आरोप

2) अब नहीं बच पाएंगे कानूनी दाव पेंच खेलकर जघन्य अपराधी, भारतीय नागरिक सुरक्षा बिल, भारतीय न्याय संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम पर राष्ट्रपति की मुहर :

तीनो बिल अब बने कानून।

3) Covid 19: चीन में कोरोना के नए वैरिएंट ने एक बार फिर मचाया हाहाकार, श्मशान घाटों पर लगने लगीं लम्बी लाइनें, लाशों का लग रहा है अंबार

चीन में एक बार फिर कोरोना का प्रभाव देखने को मिलने लगा है. यहां, संक्रमण की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. हालात ये गए हैं कि चीन के शवदाह कोरोना के कारण होने वाली मौतों की वजह से 24 घंटे काम कर रहे हैं. यहां भी, कोविड के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 का प्रकोप देखने को मिल रहा है. भारत में भी जेएन.1 के बढ़ते मामले चिंता का कारण बने हुए हैं. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड के इस वैरिएंट के फैलने से चीन में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. श्मशानों पर एक बार फिर भीड़ देखने को मिलने लगी है. बता दें कि नए सब-वैरिएंट जेएन.1 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ की श्रेणी में रखा है. डब्लूएचओ ने कहा है कि हाल के दिनों में जेएन.1 के मामले कई देशों में रिपोर्ट किए गए हैं. यह दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. श्मशानों पर बढ़ गई भीड़ चीन के हेनान प्रांत के स्थानीय लोगों के हवाले से डेली स्टार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोविड के कारण स्थिति ख़राब होती जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी श्मशानों में इतने अधिक मृतक लाए गए हैं कि भीड़ बढ़ गई है और श्मशानों में 24 घंटे शव जलाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, जलने की प्रतीक्षा कर रही लाशों को फ्रीजर में रखा जा रहा है. ऐसे में दाह-संस्कार के लिए लोगों को घंटों इन्तजार करना पड़ रहा है. भारत में कोरोना की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में देश में 118,977 सकारात्मक मामले हैं, जिनमें से 7,557 गंभीर या गंभीर स्थिति में हैं. हालांकि, देश में मृत्यु के कोई सटीक आंकड़े नहीं मिले हैं..

4) जयपुर : सवाई मानसिंह अस्पताल के डाक्टरों ने एक बेहद जटिल मस्तिष्क सर्जरी कर के चिकित्सा जगत में रच दिया है इतिहास.

शिमला 25 दिसंबर – शिमला में पहली बार आयोजित किए जा रहे शिमला विंटर कार्निवल का आगाज बेहद शानदार रहा जिसमें सैंकड़ों लोगों ने शिरकत की। शिमला विंटर कार्निवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया।
इस अवसर पर एनजेडसीसी पटियाला और प्रदेश के सभी जिलों से आए सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में वाद्य यंत्रों के साथ कल्चरल परेड निकली जिसे मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
#Mandi
धर्मपुर, 25 दिसम्बर। विधायक धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र चन्द्रशेखर ने आज में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मढ़ी में 145 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए। वह शिक्षा गुणात्मक एवं सुधार कार्यक्रम के अवसर पर शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सम्बोधित किया।
# Hamirpur
बिझड़ी 25 दिसंबर। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि कांग्रेस के शासनकाल में बिझड़ी एवं पूरे ढटवाल क्षेत्र मंे अथाह विकास कार्य करवाए गए हैं। सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से वह वर्ष 2012 से विधायक हैं और इस दौरान उन्होंने ढटवाल क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं स्वीकृत करवाई हैं।
#shimla
शिमला 25 दिसंबर – भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज यहाँ रिज मैदान पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, महापौर नगर निगम शिमला सुरेंदर चौहान, पार्षदगण, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज व अन्य अतिथिगणों ने प्रदेश वासियों की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
#una
ऊना 24 दिसंबर 2023,

 मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल ने ट्रिपल आईटी ऊना में किया सोक्टा-2023 के आठवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ।
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना में सोक्टा -2023 के आठवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल ने किया। सॉफ्ट कम्प्यूटिंग की थ्योरी व एप्लीकेशन से संबंधित इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उत्तर भारत के विभिन्न संस्थाओं के प्रोफेसर व शोधकर्ता मौजूद थे। 24 से 26 दिसंबर 2023 तक आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन में सूचना प्रौद्योगिकी एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े अनेक व्यावहारिक पहलुओं पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया।
#sirmour
नाहन, उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने सिरमौर जिले में साल-2024 के लिए जिला के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय पारंपरिक मेलों एवं त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं।
आदेश के अनुसार कमरऊ, शिलाई तहसील व रोनहाट उप-तहसील में माघी त्यौहार के लिए 12 जनवरी को, पॉंवटा साहिब तहसील व माजरा उप-तहसील में हौला मोहल्ला के लिए 26 मार्च को, नाहन में त्रिलोकपुर मेला चैत्र व राजगढ़ तहसील और नौहरी उप-तहसील में बैसाखी मेला के लिए 16 अप्रैल को, पच्छाद तहसील व नारग उप-तहसील में वामन द्वादशी मेले हेतु 16 सितंबर को, पांवटा साहिब तहसील व माजरा उप-तहसील में यमुना शरद महोत्सव के लिए 18 अक्तूबर को स्थानीय अवकाश रहेगा।
#kangra
पालमपुर 25 दिसम्बर, 2023- पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि भारत सरकार के खेल मंत्री हिमाचल के युवा नेता श्री अनुराग ठाकुर जी ने एक अत्यन्त महत्वपूर्ण प्रशंसनीय काम किया है। कुश्ती महासंघ को भंग करने से भारत के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिली है। लम्बे समय से यौन शोषण से प्रताड़ित दुखी साक्षी मलिक जैसी विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाली महिलाओं के आंसु देख कर भारत के करोड़ों लोग दुखी थे।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके साहिबजादे के संघर्ष की शुरुआत आनंदपुर साहिब किले से हुई. मुगलों और गुरु गोबिंद सिंह जी के बीच कई महीने से जंग चल रही थी. मुगल तरह-तरह की रणनीति बना रहे थे, लेकिन गुरु गोबिंद सिंह जी भी हार मानने को तैयाार नहीं थे. उनके इस साहस से औरंगजेब भी हैरान था.

अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह… ये चारों गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्र थे, जिनकी शहादत के सम्मान में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. 26 दिसम्बर के दिन जोरावर सिंह और फतेज सिंह शहीद हुए. वो मुगलों के सामने झुके नहीं. मुगलों ने उनसे मुस्लिम धर्म को कुबूल करने की शर्त के बदले उन्हों जिंदा छोड़ने की बात कही, लेकिन उन्हें शहीद होना मंजूर था, पर उनकी शर्त नहीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button