*Tricity times morning news bulletin 26 December 2023*


Tricity times morning news bulletin 26 December 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 दिसम्बर, 2023 मंगलवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष |आज है पूर्णिमा व्रत, पूर्णिमा, मार्गशीर्ष पूर्णिमा, सत्य व्रत, अन्नपूर्णा जयंती तथा सत्य व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) अलवर के एलआईटी कॉलेज में बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
स्टूडेंट के परिजनों ने लगाया ह्त्या का आरोप
2) अब नहीं बच पाएंगे कानूनी दाव पेंच खेलकर जघन्य अपराधी, भारतीय नागरिक सुरक्षा बिल, भारतीय न्याय संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम पर राष्ट्रपति की मुहर :
तीनो बिल अब बने कानून।
3) Covid 19: चीन में कोरोना के नए वैरिएंट ने एक बार फिर मचाया हाहाकार, श्मशान घाटों पर लगने लगीं लम्बी लाइनें, लाशों का लग रहा है अंबार
चीन में एक बार फिर कोरोना का प्रभाव देखने को मिलने लगा है. यहां, संक्रमण की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. हालात ये गए हैं कि चीन के शवदाह कोरोना के कारण होने वाली मौतों की वजह से 24 घंटे काम कर रहे हैं. यहां भी, कोविड के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 का प्रकोप देखने को मिल रहा है. भारत में भी जेएन.1 के बढ़ते मामले चिंता का कारण बने हुए हैं. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड के इस वैरिएंट के फैलने से चीन में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. श्मशानों पर एक बार फिर भीड़ देखने को मिलने लगी है. बता दें कि नए सब-वैरिएंट जेएन.1 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ की श्रेणी में रखा है. डब्लूएचओ ने कहा है कि हाल के दिनों में जेएन.1 के मामले कई देशों में रिपोर्ट किए गए हैं. यह दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. श्मशानों पर बढ़ गई भीड़ चीन के हेनान प्रांत के स्थानीय लोगों के हवाले से डेली स्टार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोविड के कारण स्थिति ख़राब होती जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी श्मशानों में इतने अधिक मृतक लाए गए हैं कि भीड़ बढ़ गई है और श्मशानों में 24 घंटे शव जलाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, जलने की प्रतीक्षा कर रही लाशों को फ्रीजर में रखा जा रहा है. ऐसे में दाह-संस्कार के लिए लोगों को घंटों इन्तजार करना पड़ रहा है. भारत में कोरोना की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में देश में 118,977 सकारात्मक मामले हैं, जिनमें से 7,557 गंभीर या गंभीर स्थिति में हैं. हालांकि, देश में मृत्यु के कोई सटीक आंकड़े नहीं मिले हैं..
4) जयपुर : सवाई मानसिंह अस्पताल के डाक्टरों ने एक बेहद जटिल मस्तिष्क सर्जरी कर के चिकित्सा जगत में रच दिया है इतिहास.
आदेश के अनुसार कमरऊ, शिलाई तहसील व रोनहाट उप-तहसील में माघी त्यौहार के लिए 12 जनवरी को, पॉंवटा साहिब तहसील व माजरा उप-तहसील में हौला मोहल्ला के लिए 26 मार्च को, नाहन में त्रिलोकपुर मेला चैत्र व राजगढ़ तहसील और नौहरी उप-तहसील में बैसाखी मेला के लिए 16 अप्रैल को, पच्छाद तहसील व नारग उप-तहसील में वामन द्वादशी मेले हेतु 16 सितंबर को, पांवटा साहिब तहसील व माजरा उप-तहसील में यमुना शरद महोत्सव के लिए 18 अक्तूबर को स्थानीय अवकाश रहेगा।

गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके साहिबजादे के संघर्ष की शुरुआत आनंदपुर साहिब किले से हुई. मुगलों और गुरु गोबिंद सिंह जी के बीच कई महीने से जंग चल रही थी. मुगल तरह-तरह की रणनीति बना रहे थे, लेकिन गुरु गोबिंद सिंह जी भी हार मानने को तैयाार नहीं थे. उनके इस साहस से औरंगजेब भी हैरान था.
अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह… ये चारों गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्र थे, जिनकी शहादत के सम्मान में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. 26 दिसम्बर के दिन जोरावर सिंह और फतेज सिंह शहीद हुए. वो मुगलों के सामने झुके नहीं. मुगलों ने उनसे मुस्लिम धर्म को कुबूल करने की शर्त के बदले उन्हों जिंदा छोड़ने की बात कही, लेकिन उन्हें शहीद होना मंजूर था, पर उनकी शर्त नहीं.