*धौलाधार सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट पालमपुर द्वारा निशुल्क चश्मे वितरित किए गए*


*धौलाधार सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट पालमपुर द्वारा निशुल्क चश्मे वितरित किए गए*

धौलाधार सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट पालमपुर द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर जोकि 17.12.2023 को पालमपुर रोटरी फाउंडेशन के सहयोग से सामुदायिक भवन चचियां, नगरी में आयोजित किया गया था और इसमें लगभग 153 नेत्र रोगियों को चिकित्सकों ने चश्में लगवाने की सलाह दी थी। धौलाधार सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट पालमपुर के द्वारा यह सारे चश्में बनवा लिए गए और ट्रस्ट द्वारा इन सभी को आज 30 दिसंबर 2023 को 11:00 बजे नगरी में कैंप वाले स्थान पर ही निःशुल्क वितरित किए गये।
चश्में, धौलाधार सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट पालमपुर के माननीय मुख्य संरक्षक ठाकुर रविंद्र सिंह रवि जी के करकमलों द्वारा वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सचिन वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री धीरज कटोच, महासचिव इंजिनियर ओम प्रकाश, श्री राजकुमार चौधरी, श्री वाई आर बक्शी , श्री रिजुल चौधरी, श्री रमेश धीमान , श्री विपन धीमान और नगरी के क्षेत्र के विभिन्न बुद्धिजीवी महानुभाव इस वितरण समारोह में शामिल हुए। सभी 153 नेत्र रोगियों ने अपने चश्मे प्राप्त किए और सभी ने धौलाधार सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट पालमपुर का हार्दिक धन्यवाद किया ।