Palampur :*टूरिज्म विलेज की प्रस्तावना पर पालमपुर में हो रही राजनीतिक गलत* Sanjiv Soni
टूरिज्म विलेज की प्रस्तावना पर पालमपुर में हो रही राजनीतिक गलत. यह विचार व्यक्त करते हुए NGO परिवर्तन के संरक्षक संजीव सोनी व अध्यक्ष सुरभि सोनी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के पास काफी अधिक सरप्लस भूमि पड़ी हुई है जिसका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है वहां पर केवल मात्र झाड़ियां और लेंटना का राज है. जिस जमीन की बात हो रही है उस जमीन पर कृषि विश्वविद्यालय का शायद कोई भी व्यक्ति वैज्ञानिक कर्मचारी या विद्यार्थी कभी कभार ही गया होगा. फिर अगर इस तरह से बेकार बंजर पड़ी जमीन को किसी विशेष उद्देश्य के लिए जिससे पालमपुर की इकोनॉमी में कुछ फर्क पड़े वहां पर अन्य प्रोजेक्ट लगा दिया जाए तो उसमें बुराई ही क्या है? ऐसा नहीं है कृषि विश्वविद्यालय के पास जमीन कम है या इसके चले जाने से कृषि विश्वविद्यालय के कार्य प्रणाली पर कोई ज्यादा असर पड़ेगा या फिर इस प्रस्तावित भूमि पर ही कृषि विश्वविद्यालय की आर्थिकी रिसर्च और एक्सटेंशन का कार्य निर्भर करता है. कृषि विश्वविद्यालय के पास बहुत अधिक जमीन है जिसका सही ढंग से उपयोग नहीं हो पा रहा है. क्योंकि विश्वविद्यालय के पास भी कर्मचारी वैज्ञानिकों की कमी है फिर बंजर पड़ी जमीन को अगर किसी विशेष उद्देश्य से उपयोग में लाया जाए और उससे प्रदेश और शहर की आर्थिकी में उछाल आए तो इसमें बुराई ही क्या है? उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति सही नहीं..।। जिससे देश का कल्याण हो लोगों को फायदा हो वह प्रोजेक्ट कोई भी सरकार कोई भी पार्टी लेकर है उसका समर्थन किया जाना चाहिए सुखविंदर सिंह सुक्खू की है अच्छी पहल है.