*Tricity times morning news bulletin 04 January 2024*


Tricity times morning news bulletin 04 January 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 जनवरी, 2024 गुरुवार पौष माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष अष्टमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष |आज है कालाष्टमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times प्रादेशिक
1) तैनातियां: कांगड़ा, पालमपुर तथा रोहड़ू को मिले नए SDM ! सरकार ने 3 IAS अधिकारियों को दी तैनाती !
श्रीमती सोलन नेत्रा होंगी पालमपुर की नई SDM, विजय वर्धन होंगे SDM रोहड़ू, ईशांत जसवाल होंगे SDM चंबा !
2) माननीय हाईकोर्ट का निर्णय : मंत्रियों की तरह काम नहीं कर सकेंगे सीपीएस, न ही लें सुविधाएं ! प्रदेश सरकार को झटका, विपक्ष बोला ये तो होना ही था !
3) हमीरपुर : फोरलेन निर्माण कम्पनी की लापरवाही पड़ी मासूम पर भारी !
खग्गल गांव में सात वर्षीय मासूम जा गिरा सेफ्टिक टैंक में ! मासूम के पिता ने हमीरपुर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है कि कम्पनी ने सड़क निर्माण के दौरान ज़द में आए सेफ्टिक टैंक के ढक्कन को खुला छोड दिया था, जिसके कारण सात साल का मासूम उसमें जा गिरा !
4) अनुराग ठाकुर ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को आखिर क्या डर है कि ईडी के सामने पेश नहीं होना चाहते और आनाकानी कर रहे हैं !
5) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा है कि हिंदुस्तान के हर व्यक्ति के हैं भगवान राम !
6) ट्रकों की हड़ताल समाप्त होने पर लगभग सभी जिलों में पहुंची पेट्रोल-डीजल की नई खेप, बद्दी से करीब एक हजार ट्रक सामान लेकर हुए रवाना !
7) बिलासपुर : आईटीबीपी में कार्यरत हिमाचल प्रदेश के जवान की हृदय गति रुकने से मृत्यु
8) हिमाचल दिवस : मंडी के धर्मपुर में आयोजित किया जाएगा पूर्ण राज्यत्व दिवस का राज्यस्तरीय समारोह, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु करेंगे अध्यक्षता
9) कांगड़ा : कोटला में सेना के वाहन से टकरा कर बाइक सवार की मृत्यु
10) कुल्लू : बंजार के नागरिक अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ MD Gyne ने संभाला कार्यभार ! मरीजों को अब मिलेगी अब राहत
Tricity times national international news
1) लालू के सपूत तेजस्वी यादव के बिगड़े बोल, ‘भूख लगेगी तो मंदिर जाओगे? वहां उल्टा दान मांग लेंगे’, राम मंदिर को लेकर पूछे अनर्गल सवाल
2) प्रयागराज में बारिश, लखनऊ में कोहरा… ठंड से ठिठुरा यूपी
3) कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें लेट
4) दिल्ली एम्स की दूसरी मंजिल पर लगी आग, फर्नीचर और फाइलों को नुकसान पहुंचा
5) गुरुग्राम: अब तक बरामद नहीं हुई दिव्या पाहुजा की लाश, ढूंढने के लिए पंजाब पहुंची पुलिस
6) लोकसभा चुनाव 2024 में भी हम ही जीतेंगे, अबकी बार 400 के पार और तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार: केशव मौर्य
7) केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका, AAP मुख्यालय पहुंचने लगे कार्यकर्ता
8) हम युवाओं को नौकरी दे रहे हैं और ये लोग बार-बार हमारे घर ED-CBI घुसा देते हैं: तेजस्वी यादव
9) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती मामले की होगी CBI जांच, साय कैबिनेट ने लिया फैसला
10) ईरान में कासिम सुलेमानी की कब्र के पास हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 103 हुई
11) कोर्ट से ASI ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण रिपोर्ट को 4 सप्ताह तक सार्वजनिक नहीं करने का किया आग्रह
12) बिहार : कासगंज में SHO को लगी गोली, दो पक्षों का विवाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस
13) ‘ये जनलोकपाल लाने की बात करते थे’, केजरीवाल पर बिधूड़ी का हमला
14) गुरुग्राम के होटल में मॉडल का कत्ल, cctv मे लाश घसीटते नजर आए आरोपी
15) राम पर पवार के नेता जितेन्द्र आहवाड ने की अभद्र टिप्पणी, भगवान को बताया ‘मांसाहारी’!
16) बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ का जलवा कायम, बंपर कमाई तोड़ रही रिकॉर्ड
17) सैम बहादुर फिल्म भी दिखा रही अपना जलवा, विक्की कौशल के अभिनय को दर्शकों ने जमकर साराहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के तीसरे समन पर भी बुधवार को पेश नहीं हुए. आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल को बार-बार नोटिस भेजना उन्हें गिरफ्तार करने और लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने की साजिश का हिस्सा है.