Himachal
Tricity Times after noon bulletin*
*Tricity Times after noon bulletin*
बिहार में दो जिलों में पेट्रोलियम भंडार मिलने के संकेत, ONGC को मिली खोज की मंजूरी
पूर्व कांग्रेसी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार, विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के मामले में की कार्रवाई।
बिजली विभाग की लापरवाही से बच्ची को खोने पड़े दोनों हाथ, हाईकोर्ट ने 95 लाख मुआवजा देने का दिया आदेश।
कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को यूजीसी पे स्केल देने और जेओए आईटी भर्ती मामले पर अगली कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है।
डरोह खड्डल में जगत तारिणी माता मंदिर में दूसरे दिन भी उमड़ी भक्तों की भीड़।
बीआरसीसी ऑफिस नगरोटा बगवां के आठ कर्मियों को डीपीओ समग्र शिक्षा कांगड़ा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया।
उपभोक्ता संरक्षण आयोग कांगड़ा ने चार लोगों की आंखों की रोशनी चले जाने के मामले में स्वास्थ्य निदेशालय और टांडा अस्पताल प्रशासन को 6.47 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
हिमाचल में आज आप करेगी ने की घोषणा , भंडारी मनीष और कौंडल को मिल सकता है अहम जिम्मेवारी।
धमकियों के बीच सलमान खान ने बदला अपनी फिल्म का टाइटल, अब ‘भाईजान’ होगा नाम।