देश

*Tricity times morning news bulletin 16 March 2023*

Tct

Tricity times morning news bulletin 16 March 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 मार्च, 2023 गुरुवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |चैत्र कृष्ण पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन

संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) सुखू सरकार ने पेश किया 13141.7 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट
मुख्यमंत्री के स्वर में छलका हिमाचल प्रदेश की कमजोर माली हालत का दर्द

अनुपूरक बजट को सदन में चर्चा के बाद पारित किया जाएगा !

हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने वितीय वर्ष 2022-23 के लिए 13141.07 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट मंगलवार को सदन के पटल पर रखा। बुधवार को सदन में पेश हुए अनुपूरक बजट को चर्चा के उपरांत पारित किय जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश अनुपूर बजट में 11707.68 करोड़ रुपए राज्य प्रायोजित स्कीमों और 1433.39 करोड़ रुपए केंद्रीय प्रायोजित स्कीमों के लिए रखे गए हैं। इस अनुपूरक बजट से पता चलता है कि सीएम सुक्खू ने अपनी सरकार की योजनाओं पर ज्यादा फोकस किया है। सरकार ने 1260.65 करोड़ रुपए पेंशन और सेवानिवृत्ति लाभ के लिए आवंटित किए हैं।

सरकार ने 551.48 करोड़ रुपए बिजली सब्सिडी, 444.03 करोड़ रुपए अस्पतालों के निर्माण, चिकित्सा उपकरणों की खरीद, हिमकेयर योजना के लिए किये हैं। 435.08 करोड़ रुपए का आवंटन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं, महाविद्यालयों के भवनों के लिए किया गया है। 289.38 करोड़ रु ऐप पर पढ़ें हिमाचल पथ परिवहन निगम को सहायता, 284.79 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष, सुख आश्रय भवन निर्माण और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए, 279.06 करोड़ रुपए जलापूर्ति और मलनिकासी योजनाओं के लिए, 226.51 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

2) शिमला : वाह वाह मुख्यमंत्री जी आपका जवाब नहीं !

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू द्वारा सब को हैरान कर देने का समाचार अभी तक ट्रेन्डिंग ईवेंट बन कर खबरों में छाया हुआ है !
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बजट पेश करने के लिए अपनी पुरानी मारुति सुजुकी आल्टो गाड़ी HP55 2627 में बैठ कर आए थे ! और उनके साथ सुरक्षा कर्मियों या प्रोटोकोल जैसा कोई तामझाम भी नहीं था ! देखने वाले उनकी सादगी देख कर दंग रह गए !

3) कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8/तक के बच्चों को मिलेंगे
600 रुपये / बालक ! अध्यादेश पारित

4) JOA IT 817: अभ्यर्थियों का पैदल मार्च शुरू, हमीरपुर से राजधानी शिमला तक पैदल यात्रा करेंगे ! सरकार द्वारा हमीरपुर स्थित अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को भंग कर देने के कारण इनकी नियुक्तियां अधर में लटक गईं थीं !
अंतिम परिणाम घोषित न होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश बढ़ रहा है।

5) नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को मिली सजा

धर्मशाला। जिला एवं सत्र न्यायालय धर्मशाला में विशेष न्यायाधीश कांता वर्मा की अदालत ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के दोषी को उम्रकैद सहित 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने पर छह माह की अतिरिक्त कैद काटने पड़ेगी। जानकारी अनुसार पीड़िता के परिजनों ने 2020 में महिला पुलिस थाना धर्मशाला में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि लगभग एक साल पहले दोषी नीरज थापा पीड़िता के घर आया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। नीरज थापा ने पीड़िता को डराया कि इस बारे में किसी को न बताएं। जब पीड़िता की माता घर आई तो पीड़िता ने सारी बात बताई। पुलिस ने केस की छानबीन की और 30 गवाहों को इस मामले में पेश किया। न्यायालय ने आरोप साबित होने पर विभिन्न धाराओं के तहत दोषी को सजा सुनाई। इस केस की पैरवी जिला न्यायवादी एलएम शर्मा ने की।

6) हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस हुई खराब, यात्री हताश

हरिद्वार-सराहन रूट की गाड़ी शिमला में खराब, 3 घंटे से अधिक समय तक सड़क पर बैठे रहे हताश यात्री

HRTC हरिद्धार सराहन रूट की बस शिमला के छराबड़ा में खराब हो गई। इस कारण यात्रियों को लगभग 3 घंटे तक बस के इंतजार में सड़क पर रहना पड़ा। हालांकि, खराब बस को बाद में सड़क से हटा दिया गया और यात्रियों के लिए नई बस भेजी गई, लेकिन यात्री काफी गुस्से में नजर आए यात्रियों को कहते हुए सुना गया कि हिमाचल प्रदेश में समूचे भारत से ज्यादा बस किराया है, किंतु बसों की हालत सबसे ज्यादा दयनीय है !

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) सदन की कार्यवाही रोक रहे विपक्षी सदस्यों के निलंबन की मांग, हंगामे के कारण तीसरे दिन भी नहीं चला संसद

2) राहुल गांधी की माफी की मांग पर अड़ी भाजपा ने अब सदन में प्लेकार्ड लहराने वाले सांसदों को भी सस्पेंड करने की मांग की

3) सरकार और विपक्ष में गतिरोध बरकरार, राहुल गांधी को बुला सकती है विशेषाधिकार समिति, राष्ट्रपति से मिलेंगी विपक्षी पार्टियां

4) श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में सभी पक्षों को 10 दिन के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश, 4 अप्रैल को अगली सुनवाई

5) अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी 2024 के तीसरे हफ्ते में अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में भगवान राम लल्ला की मूर्ति उनके मूल स्थान पर स्थापित करेंगे.

6) रेल पहियों के निर्माण में भी आत्मनिर्भर बनेगा भारत, प्रतिवर्ष 80 हजार पहिये बनाने वाला लगाया जा रहा प्लांट

7) कैंब्रिज विवाद के बीच 16 दिन बाद भारत लौटे राहुल गांधी, 20 मार्च को कर्नाटक में करेंगे मेगा रैली

8) बेमौसम बारिश से 725 सड़क परियोजनाएं पिछड़ीं, राज्यसभा में नितिन गडकरी ने दिया जवाब

9) राजनीतिक दल में असंतोष बहुमत साबित करने के लिए कहने का पर्याप्त आधार नहीं, महाराष्ट्र संकट पर सुप्रीम कोर्ट की दो टूक

10) महाराष्ट्र में H3N2 इन्फ्लूएंजा से 2 की मौत, मृतकों में MBBS छात्र भी, यूपी में अलर्ट; पुडुचेरी में स्कूलों की छुट्टी

11) उद्धव ठाकरे को फिर लगा झटका: अब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने छोड़ा साथ, एकनाथ शिंदे का थामा हाथ

12) लोकतंत्र के तीनों स्तंभ ढह चुके हैं, मीडिया के हाथ में कलम की बजाए कमल है: उद्धव ठाकरे

13) राजस्थान:रीट पेपर लीक मामले में महिला आरोपी अरेस्ट, अब तक हुई 105 आरोपियों की गिरफ्तारी

14) मंधाना की आरसीबी को महिला प्रीमियर लीग में मिली पहली जीत, यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से हराया

15) महाराष्ट्र: नवी मुंबई में दिनदहाड़े जाने माने बिल्डर की हत्या, बीच सड़क पर मारी गई गोली

16) प्रयागराज हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, ED के निशाने पर अतीक गैंग ! जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है आए दिन हो रहे हैं चौंकाने वाले खुलासे, पुराने कई हत्याकांड और गैंग मर्डर के तार अतीक अहमद से जुड़ते दिख रहे हैं !

17) बंबीहा गैंग ने निशाने पर पंजाबी गायक, इन Singers को है जान का खतरा!

चंडीगढ़ : बंबीहा गैंग के टारगेट पर कई पंजाबी गायक हैं। मिली जानकारी के अनुसार पंजाबी गायक मनकीरत औलख और बब्बू मान को जान का खतरा है। इस बात का खुलासा चंडीगढ़ स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार बंबीहा गैंग के गुर्गों द्वारा किया गया है। इसके साथ ही जानकारी मिली है कि इन गुर्गों से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

आपको बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस के स्पेशल सेल ने बंबीहा गैंग के 4 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि पंजाबी गायक गैंग के निशाने पर है।

18) यूक्रेन के बाद आएगा उसके साथी देशों का नम्बर
रूस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हुई घोषणा

आधे से ज्यादा यूक्रेन को मरघट मे तब्दील कर देने के बाद अब रूस ने यूक्रेन के प्रमुख सहयोगियों को आंख दिखाना शुरू कर दिया है !
बकौल रूसी मीडिया यह पोलैंड और जर्मनी की खुद की चुनी हुई शामत है ! जो बार बार समझाने पर भी रूस के खिलाफ यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने से बाज नहीं आए

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button