HimachalMandi/ Palampur/ Dharamshala

*कोठी पहाड़ा, कस्वा जुगहड़ और लमलेहड़ के पेयजल पर खर्च किये 525 लाख : आशीष बुटेल* *सीपीएस ने अपर दत्तल में नवाजे होनहार*

 

1 Tct

*कोठी पहाड़ा, कस्वा जुगहड़ और लमलेहड़ के पेयजल पर खर्च किये 525 लाख : आशीष बुटेल*

Tct chief editor

*सीपीएस ने अपर दत्तल में नवाजे होनहार*

पालमपुर, 6 जनवरी :- मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा, आशीष बुटेल ने नार्थ स्टार पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल अपर दत्तल के वार्षिक पारितोषिक उत्सव में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने यहां विद्यालय के मेधावियों को पुरस्कृत भी किया।
आशीष बुटेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक विस्तार हुआ है और प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूर-दराज तथा दुर्गम क्षेत्रों में भी बच्चों को घरद्वार शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में संचालित विद्यालय भी बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नार्थ स्टार पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल भी शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय सेवा दे रहा है इसके लिये स्कूल प्रबंधन तथा अध्यापक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में छात्रों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि में भी पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों को शामिल किया जाना सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि सरकारी तथा निजी संस्थानों में सभी मापदंड पूर्ण हों इस दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर हलके के समग्र विकास के लिये जो भी जरूरत होगी उसी दिशा में विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है।
सीपीएस ने कहा कि कोठी-पहाड़ा- कस्बा जुगेहड़ पेयजल योजना पर 3 करोड 63 लाख रुपये व्यय किये गये हैं। इस योजना में शुद्ध पेयजल लोगों को उपलब्ध करवाने के लिये 2 ट्यूबवेल लगाये गये हैं और 4 टैंकों का निर्माण किया गया है। इस योजना में लगभग 15 हजार मीटर नईं पाइप लाइन भी बिछाई गई है और इससे सीधे तौर पर करीब 4 हजार आबादी लाभान्वित हो रही है।
उन्होंने कहा कि लमलेहड़ पेयजल योजना पर भी 1 करोड़ 62 लाख खर्च किया गया है। इसमें 2 टैंकों का निर्माण किया गया और 14 हजार मीटर नईं पाइप लाइन बिछाई गई है। इस योजना से 4500 के करीब लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोठी मनियाड़ा सड़क के निर्माण पर साढ़े 4 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे।
सीपीएस ने विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये 21 हजार देने की घोषणा की।
इसके उपरांत सीपीएस कस्बा जुगेहड़ के लोगों से रूबरू हुए और जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया। उन्होंने पंचायत की मांगों को चरणबद्ध पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने संघपट्ट के लिये ओपन जिम, वन विभाग की ओर से पार्क विकसित करने और तप्पा रोड से नाथ बस्ती के पुल निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल में मीटर लगा दिया गया है और विभाग को पानी की पाइप बिछाने के आदेश दे दिये गए हैं ताकि पेयजल की कमी दूर हो।
कार्यक्रम में विद्यालय के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द, एमडी सुरेश जम्वाल, निगम पार्षद राज कुमार ठाकुर, रोशन लाल चौधरी, टी आर कपूर, अमर सेठी, सुरेश धीमान, मोहिंदर सिंह, बीना देवी, प्रधानाचार्य परमजीत शर्मा, प्रधान लमलेहड़ पंचायत निशा देवी, उपप्रधान अनिल राणा, प्रधान कस्बा जुगहड़ के प्रधान पवनसुत, उपप्रधान मोहिंदर सिंह, नितेश सूद, अनुराग नरयाल, एसडीओ पंकज व्यास, सार्थक सूद तथा प्रवीण कुमार, विद्यालय के अध्यापक, छात्र, अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button