जनआवाजMandi /Chamba /Kangraजनमंच

Tmc Kangra :*टांडा मेडिकल कॉलेज मे सामने आया मरीज के साथ दुर्व्यवहार का मामला*

 

1 Tct

Tmc Kangra :*टांडा मेडिकल कॉलेज मे सामने आया मरीज के साथ दुर्व्यवहार का मामला*

Tct chief editor

डॉक्टर को भगवान का रूप समझा जाता हैं ।लेकिन टांडा मेडिकल कॉलेज का एक वाक्या बेहद शर्मनाक हैं।12 दिसंबर 2.30 बजे दोपहर सर्जरी डिपार्टमेंट में कैंसर पेशेंट की बेटी के साथ बदतमीज़ी की गई ।उसी वक्त बर्न केस के सीनियर सिटिज़न के साथ भी दुर्व्यवहार किया हुआ।कैंसर पेशेंट की बेटी ने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज करवा दी हैं ।मेडिकल सुपरिडेंट को दूरभाष से अवगत करवा दिया हैं। यदि तामीरदार डॉक्टर से कुछ कहे तो उल्टा उन पर दोष लगता हैं।बेटी की मुख्यमन्त्री से गुहार हैं कि जल्द डॉ पर करवाई हो ताकि ग़रीब लोगों से इस तरह व्यवहार ना हो ।

ट्राई सिटी टाइम्स ने मामले की और छानबीन की तो पता चला के जिन मरीजों के साथ यह घटना घटी है उन्होंने इस बात को मेडिकल सुपरीटेंडेंट तक पहुंचा दिया है। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट से बात करने पर पता चला कि उन्हें भी इस विषय में बताया गया है और उन्होंने पीड़ित मरीजों से लिखित में शिकायत मांगी है जिस पर संबंधित विभाग अध्यक्ष  द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

हालांकि एक मरीज ने सीएम हेल्पलाइन पर भी है मामला उठाया है अब देखना यह है कि क्या शासन प्रशासन इस तरह के व्यवहार को रोक पाने में सफल होगा या नहीं? क्योंकि हॉस्पिटल में जो भी व्यक्ति जाता है वह दुखी होकर जाता है और डॉक्टर से यह उम्मीद की जाती है कि वह परेशान और दुखी मरीजों के साथ स्नेहपूर्वक बात करें उनसे  दुर्व्यवहार न करें .क्योंकि डॉक्टर को एक बहुत ही नोबल पेशा माना जाता है और जब उन्हे डिग्री दी जाती है तो इस विषय में उन्हें याद दिलाया जाता है शपथ दिलाई जाती है। हालांकि मेडिकल सुपरिटेंडेंट का व्यवहार इस मामले पर काफी सौहार्दपूर्ण रहा और उन्होंने कहा कि डॉक्टरों द्वारा इस तरह का व्यवहार कदापि भी सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि वह अभी छुट्टी पर हैं और ज्वाइन करने के बाद इस मामले पर आवश्यक कार्यवाही करेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button