Mandi/ Palampur/ DharamshalaMandi /Chamba /Kangra

*महिला किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर 50 प्रतिशत मिलेगा अनुदान: बुटेल*

 

1 Tct

महिला किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर 50 प्रतिशत मिलेगा अनुदान: बुटेल
बोले, कृषि तथा पशु पालन से संबंधित योजनाओं को किसानों तक पहुंचाएं
पालमपुर के आरठ में एक दिवसीय किसान गोष्ठी आयोजित

Tct chief editor

पालमपुर 15 जनवरी। महिला किसानों को 50 प्रतिशत तथा अन्य किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि नई तकनीक के साथ कृषि उत्पादन में इजाफा हो सके और किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ हो सके। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने सोमवार को पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत आरठ में पशु पालन विभाग द्वारा आत्मा परियोजना के सौजन्य से आयोजित एक दिवसीय किसान गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए हिम उन्नति योजना आरंभ की गई है इसके तहत दूध सब्जियों, फलों अन्य नगदी फसलों के क्लस्टर बनाने का निर्णय भी लिया गया है ताकि किसान लाभांवित हो सकें।
आशीष बुटेल ने अधिकारियों से कहा कि सरकार की कृषि व पशु पालन की सभी कल्याणकारी योजनाएं हर गांव तक पहुंचाने के लिए कारगर कदम उठाएं तथा फील्ड विजिट पर भी विशेष बल दें। उन्होंने कोली बस्ती में पानी की समस्या के समाधान के लिए एक हैंड पंप लगाने की घोषणा की। उन्होने पंचायत की दो बस्तियों में विद्युत विभाग को बिजली की समस्या का समाधान करने के निर्देश भी दिए इसके साथ ही क्रीमी खड्ड के उपर 5 लख रुपए की लागत से पुली बनाने की घोषणा भी की। घीशनपट्ट, करियाल बस्ती, कोली बस्ती और गाड़ियाडा में महिला मंडल भवन बनाने के लिए पहली किस्त 2.50 लाख रुपए प्रत्येक महिला मंडल को देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव ने उपस्थित 8 महिला मंडलों व 2 युवक मंडलों को 15-15 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।
इससे पहले सहायक निदेशक डॉ. अनीश कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और पशु पालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस किसान गोष्ठी कार्यक्रम में पशुपालकों को विशेषज्ञों ने पशुओं के रख रखाव, बीमारियां, खानपान, दवाओं और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद, उप-निदेशक पशु पालन डॉ. लाल गुप्ता, निदेशक आत्मा परियोजना शशि पाल अत्री, सहायक निदेशक डॉ. अनीश कुमार, एसडीओ जल शक्ति, विद्युत व लोक निर्माण विभाग, चेयरमैन आत्मा परियोजना रोशन लाल, निशा शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य कपूर चंद, प्रधान प्रदीप ठाकुर, पशु पालन विभाग के आधिकारी, कर्मचारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button