Morning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity Times morning news bulletin 26 January 2024*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 26 January 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 जनवरी, 2024 शुक्रवार माघ माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) हिमाचल प्रदेश : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से लोक निर्माण मंत्री नितिन गडकरी से मिले लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह , प्रदेश की सड़कों के लिए 150 करोड़ करवाए स्वीकृत

2) हिमाचल प्रदेश शिमला : हिमाचल के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार को राष्ट्रपति मेडल , चार अन्य पुलिस कर्मी भी होंगे सम्मानित

3) सोलन समाचार : सोलन के एक जानेमाने ठेकेदार के पुत्र और पुत्री की ऑस्ट्रेलिया में सैर सपाटे के दौरान डूब जाने से दुखद मौत
मृतकों के नाम शिवम 24 सुहानी 21

4) गग्गल : कांगड़ा
काले झंडे लेकर सड़कों पर उतर आए मजबूर ग्रामीण, अब हम हवाई अड्डे के लिए अपनी एक इंच जमीन भी नहीं देंगे

5) कांगड़ा धर्मशाला : केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए धरने पर बैठा जनमानस, कहा क्यों जमा नहीं करा रही सुखु सरकार अपने हिस्से का तीस करोड़ रुपया !
महिलाओं ने गाना गा कर ताना मारा “ओ सुखुआ मैं रही तेरे भरोसे”

Tct राष्ट्रीय

1) हमेशा की भांति पाला बदलेंगे, विधानसभा भंग करेंगे या कोई नया होगा इनका सरप्राइज ? नीतीश कुमार आज दोपहर बाद ले सकते हैं गठबंधन पर बड़ा फैसला

2) ‘ज्ञानवापी में बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था, तहखाने में मूर्ति भी मिली’, ASI सर्वे की रिपोर्ट में खुलासा

3) ICC अवॉर्ड्स में भारत का दबदबा, पाकिस्तान का पत्ता साफ

4) बदल गए सुर : ‘विश्व शांति के लिए काम कर रहे हैं पीएम मोदी,’ बोले यूक्रेन के प्रधानमंत्री

5) वेंकैया नायडू समेत 5 हस्तियों को पद्म विभूषण, राम नाईक-मिथुन को पद्म भूषण, देखें लिस्ट

6) सोने की छेनी, चांदी की हथौड़ी से गढ़ी गईं थीं आंखें… ऐसे तैयार हुआ रामलला का दिव्य-भव्य स्वरूप, हर रोज वानरों की टोली आ धमकती थी कार्यस्थल पर !
कपाट बंद कर देने पर जबरन कपाट धकेल कर अन्दर आ जाता था एक बड़ा वानर और मूर्ति को एकटक निहारता था !

7) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को दीं 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

8) उत्तराखंड ड्राफ्टिंग कमेटी 2 फरवरी को जमा कर सकती है UCC ड्राफ्ट

9) ज्ञानवापी केस: ASI की रिपोर्ट पर हिंदू पक्ष के दावे को मुस्लिम पक्ष ने किया खारिज

10) पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

11) कानपुर: बिकरु कांड और थानाध्यक्ष पर फायरिंग करने का आरोपी दोषमुक्त, ADJ पंचम की कोर्ट ने सुनाया फैसला

12) अमेरिका ने भारत को दीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

13) दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत किया

14) गणतंत्र दिवस पर सुबह 4 बजे से दिल्ली मेट्रो सेवा हुई शुरू

15) मुंबई के टिम्बर मार्केट में लगी भीषण आग, वीभत्स घटनास्थल का मंजर

16) लेजेंडरी कंपोजर इलैयाराजा की बेटी भवतारिणी का निधन, कैंसर से हारी जंग।

जिला कांगड़ा के देहरा में देर रात हुआ दुखद हादसा,
तेज रफ्तार ट्रक ने कुचली कार, कार में सवार पति पत्नी की मौके पर मौत, 14 वर्षीय भांजी सीरियस, टांडा में दाखिल ।
ट्रक कार के ऊपर ही था पलटा हुआ, जिसे रात में ही क्रेन की मदद से हटाया गया और शवों को बड़ी मुश्किल से निकाला गया ।
क्या हिट एंड रन कानून को लागू किया जाना चाहिए, कॉमेंट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें ।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार घटना से पहले ट्रक चालक व उसके एक अन्य साथी को नशे में धुत देखा गया था

3 फ़रवरी को पालमपुर के विक्रम बतरा ग्राउंड में जनता को संबोधित करेंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button