“आपकी “सरकार आपके द्वार पंजाब में 10 में से आठ मंत्री करोड़पति*

पंजाब में आपकी सरकार आपके द्वार

पंजाब में नए मंत्रिमंडल का गठन हो गया है जिसमें 10 मंत्रियों द्वारा आप शपथ ग्रहण की गई है आपकी सरकार आपके द्वार पंजाब के आठ मंत्री करोड़पति : मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी अमीर हैं छह मंत्री।सूत्र
पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार के 10 नए मंत्रियों ने शपथ ले ली है। पहली बार सीएम बने मान ने नए मंत्रिमंडल में हर वर्ग और क्षेत्र को साधा है। उनकी कैबिनेट में दलित, महिला और हिंदू वर्ग को जगह मिली है। वहीं, कैबिनेट में माझा और मालवा का पूरा दबदबा है। पंजाब के नए मंत्रिमंडल के गठन में सभी वर्गों का पूरा ख्याल रखा गया है तथा सभी को खुश करने की कोशिश की गई है हम देखना यह है कि यह नया मंत्रिमंडल आम आदमी पार्टी का मंत्रिमंडल आम आदमी के लिए कितना काम करता है क्या यह करोड़पति मंत्री गरीब लोगों के दुख दर्द को समझने में सक्षम रहेंगे या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।