HimachalMandi /Chamba /Kangra

*सीजीएचएस डिस्पेंसरी खुलने से सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री एवं सेन्ट्रल कर्मचारियों में खुशी का माहौल*

 

1 Tct

सीजीएचएस डिस्पेंसरी खुलने से सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री एवं सेन्ट्रल कर्मचारियों में खुशी का माहौल।

Tct chief editor

आज दिनांक 09 फरवरी 2024 को सेवानिवृत्त सेन्ट्रल कर्मचारियों एवं पैरामिलिट्री सदस्यों ने पालमपुर में संयुक्त रूप से बैठक हुई ।बैठक में धर्मशाला में सीजीएचएस डिस्पेंसरी जल्द खुलने जा रही है जिसका सर्वेक्षण 01 फरवरी को एडिशनल डायरेक्टर सीजीएचएस द्वारा पूरा किया जा चुका है। धर्मशाला में सीजीएचएस डिस्पेंसरी खोलने से कांगड़ा, ओर नजदीकी नुरपर, मण्डी, चम्वा , इत्यादि इलाकों को हजारों केन्द्रीय कर्मचारियों एवं पैरामिलिट्री सदस्यों को मिलेगा। बैठक में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए केन्द्र सरकार का आभार प्रकट किया ओर बताया कि अभी तक रेफर होने के लिए 250 – 300 किलोमीटर शिमला ओर चण्डीगढ़ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। संगठन लम्बे समय से डिस्पेंसरी खोलने की मांग सेन्ट्रल एवं प्रदेश के माननीय नेताओं के समक्ष रखते रहे हैं। अभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों, विधवाओं को, पैरामिलिट्री के सेवानिवृत्त सदस्यों , विरांगनाओं एवं उनके आश्रितों को सेना की तर्ज में कैशलेस इलाज कराने की सुविधा उपलब्ध होगी इसके लिए सभी लाभार्थियों को अपना सीजीएचएस कार्ड बनवाना ज़रुरी होगा जो चण्डीगढ़ में बनेगे (ओन लाइन सुविधा भी उपलब्ध है)।
बैठक में सदस्यों ने श्री अनुराग ठाकुर – माननीय केन्द्रीय मंत्री सुचना एवं एवं ब्रॉडकास्टिंग / स्पोर्ट्स, श्री शांता कुमार पुर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद, श्री किशन कपूर सांसद लोकसभा, सुश्री इन्दु वाला माननीय सांसद राज्यसभा, श्री विपिन सिंह परमार माननीय पुर्व स्वास्थ्य मंत्री, सूधीर शर्मा माननीय विधायक धर्मशाला , प्रशासन का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। विशेष रूप से प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का आभार प्रकट किया गया।
बैठक में आग्रह किया गया कि सभी सदस्यों को सीजीएचएस कार्ड जल्द बनवाने के लिए सेन्ट्रल कर्मचारियों को अवगत कराया जाए ताकि स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा पाए।
श्री विनोद कुमार थापा एक्स डीआईजी,पलम जंग प्रधान, राजेश थापा, पैरामिलिट्री के पैट्रोन एम एल ठाकुर, मनवीर कटोच, डी आर शर्मा, पालमपुर पैरामिलिट्री अध्यक्ष सी एस खारवाल, रविन्द्र सिंह, धर्मदास शर्मा लडवडोल अध्यक्ष, मेहर चंद प्रकाश चन्द, प्रेम नाथ , एस के अवस्थी राम राज – पोस्ट ओफिस विभाग , इत्यादि अन्य कोई नजदीकी इलाकों को सेन्ट्रल कर्मचारियों एवं पैरामिलिट्री सदस्य बैठक में भाग लिया । पालमपुर के नजदीक रहने वाले सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री सदस्यों से अपील की गई की अपने नजदीकी संगठन में सभी सदस्य ले ताकि जल्द सीजीएचएस डिस्पेंसरी काउंटर पालमपुर में खुलवाया जा सके। प सदस्यों ने श्री शांता कुमार जी माननीय पुर्व मुख्यमंत्री जी को पूष्प गुच्छा दे धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।ओर जल्द ही नजदीकी जाने माने अस्पतालों को सीजीएचएस से जोड़ा जाए ताकि सभी अपना इलाज नजदीकी अस्पताल में करा पाए।

मनवीर चन्द कटोच
मुख्य प्रवक्ता पैरामिलिट्री कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश।8679710047

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button