Morning newsताजा खबरेंदेशविदेश

*Tricity times morning news bulletin 09 February 2024*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 09 February 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 फरवरी, 2024 शुक्रवार माघ माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष |आज है मौनी अमावस्या
आज राहु काल का समय 11:17 AM से लेकर 12:41 PM है तक, अतः उसी हिसाब से अपनी कार्य योजना बनाएं !

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) नकली कृप्टोकरेंसी ठगी कांड : 2,500 करोड़ के इस महा घोटाले में 25 सह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट जल्द फाइल की जाएगी !
Tricity times दोपहिया वाहनों पर गांव गांव जाकर और प्रचार प्रसार कर के लोगों को इस नकली कृप्टोकरेंसी में निवेश करने की प्रेरणा देने वाले महा ठगों के 25 सहयोगियों के खिलाफ भी अब हिमाचल प्रदेश पुलिस चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है ! मजे की बात यह है कि इन आरोपियों में पांच राज्य पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं ! इन सब आरोपियों ने बिना ठीक से निवेश तथ्यों को जाने इस ठग कृप्टोकरेंसी नेटवर्क का अंधाधुंध प्रचार प्रसार किया और जाने अनजाने लोगों की गाढ़ी कमाई के पैसे को महाठगों की जेब तक पहुंचाया !

2) चंबा : डाकघर सुल्तानपुर में 80 लाख रुपये का नया घपला सामने आया, 3000 हजार पासबुकों की जांच अभी बाकी

3) लाहुल स्पीती में तापमान शून्य से – 27° सेल्सियस नीचे जा पहुंचा है ! वाहनों की टंकियों में तेल तक जम गया है.!

4) राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा कोकसर में अवैध तथा अवैज्ञानिक डंपिंग के मामले में केन्द्र तथा प्रदेश सरकार को नोटिस

5) नूरपुर (कांगड़ा) सदुआं पुलिस चौकी के बाहर फिल्मी स्टाइल में गुंडागर्दी तथा मारपीट करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नूरपुर पुलिस ने चार हुड़दंगी लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन की पहचान कलभूषण निवासी पंदरेहड़ डाकघर गुरचाल, संजीवन सिंह निवासी गांव लखनाट डाकघर खुआड़ा, प्रदीप राणा निवासी गांव लुहारपरा डाकघर सुल्याली व रोहित राणा निवासी गांव लुहारपरा डाकघर सुल्याली तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई हैं। पीड़ित अनिल कुमार निवासी सदुआं ने इस अभियोग में नामजद आरोपियों पर उसे और उनके भाई नरेंद्र पर तलवार से हमला करने और उन्हें गाड़ी से कुचल कर मार डालने की कोशिश का आरोप लगाया है। इस शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं 307, 341, 323, 324, 506 व 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25(1) के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को सदुआं में दोनों पक्षों की किसी पुरानी रंजिश के चलते बहसबाजी हुई थी। इसी दौरान आरोपियों ने शिकायतकर्ता अनिल कुमार और उसके भाई नरिंदर पर जानलेवा हमला कर दिया। जब पीड़ित अपने भाई के साथ सदुआं पुलिस चौकी पहुंचा तो फिल्मी स्टाइल में आरोपी भी उनका पीछा करते हुए अपनी कार में सवार होकर पुलिस चौकी आ धमके और पुलिस चौकी के बाहर ललकरते हुए तलवारें लहराने लग पड़े। गनीमत यह रही कि पुलिस चौकी में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने चुस्ती दिखाते हुए फौरन पुलिस चौकी के कैंची गेट को बंद कर दिया वर्ना तेजधार हथियार से लैस बेखौफ आरोपी किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते थे। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को बृहस्पतिवार शाम नूरपुर अदालत में पेश किया। अदालत से चारों आरोपियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है । एसपी नूरपुर अशोक रतन ने कहा कि ऐसे असामाजिक और खतरनाक शरारती तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Tricity times national and other news

1) अवैध मदरसे पर बुलडोजर एक्शन का परिणाम, पुलिस थाने पर हमला, सड़कों पर आगजनी का तांडव और 4 लोगों की मौत, सुलग उठा देवभूमि हल्द्वानी

2) under 19 women football मुकाबला
भारत की जीत के बाद बवाल, बांग्लादेशी फैन्स की शर्मनाक हरकत, मह‍िला टीम पर पथराव

3) उत्तर प्रदेश : ‘फर्क नहीं पड़ता कि कौन कहां जा रहा…’ RLD के NDA में शामिल होने की अटकलों पर बोले रामगोपाल यादव

4) इंटरनेट बंद, स्कूल बंद, सड़कों पर सन्नाटा और पुलिस का एक्शन… हल्द्वानी में खराब हालात

5) सरकारी फंड के दुरुपयोग का मामला, सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस के खिलाफ अरेस्ट वारंट

6) लखनऊ में दर्दनाक हादसा, मां बनाती रह गई रसोई में खाना, पानी से भरे टब में गिरने से मासूम बच्ची की मौत

7) हैदराबाद: फूड डिलिवरी बॉय ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

8) जयंत चौधरी के BJP में जाने की अटकलों पर बोले राम गोपाल यादव- फर्क नहीं पड़ता, कौन कहां जा रहा है

9) हल्द्वानी हिंसा: बनभूलपुरा में 4 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल

10) मुंबई नाटकीय हत्याकांड: पोस्टमार्टम के बाद अभिषेक घोसालकर का शव उनके घर लाया गया !

11) हरियाणा के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ राम मंदिर दर्शन को जाएंगे

12) पीएम मोदी आज ET Now Global Business Summit में हिस्सा लेंगे

13) लैंड फॉर जॉब केस में राबड़ी, मीसा भारती की आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी

14) गुजरात : जामनगर के मोती खावड़ी में रिलायंस मॉल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

15) पाकिस्तान में चुनाव आयोग ने जारी किया रिजल्ट, PK-76 पेशावर से पीटीआई के समीउल्लाह विजेता घोषित

16) इमरान की पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, चुनाव में किया जीत का दावा

17) शिवसेना UBT नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावर ने की खुदकुशी

18) हम बस बच्चे पैदा करते हैं, उन्हें ‘स्टारकिड’ लोग बनाते हैं, बोले सैफ अली खान

19) प्यार, परिवार और कत्ल… सामने आई 40 महीनों से कैद कंकाल की खौफनाक दास्तान

पुलिस द्वारा सही तरीके से DNA जांच हेतु सैंपल नहीं भेजने के कारण मृतक रीता का कंकाल पौने तीन साल मोर्चरी में ही पड़ा रहा और हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद तीसरी डीएनए रिपोर्ट में सैंपल और परिजनों का डीएनए मिल जाने पर अभागिन रीता को अग्नि नसीब हुई ! यह मामला इटावा का है

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने धांधली, छिटपुट हिंसा और देशभर में मोबाइल फोन बंद होने के आरोपों के बीच मतदान समाप्त होने के 10 घंटे से ज्यादा समय बाद शुक्रवार तड़के चुनावों के पहले नतीजे का एलान किया। ईसीपी के विशेष सचिव जफर इकबाल ने शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में पहले नतीजे घोषित किए।

नवाज मनसेहरा सीट से चुनाव हार गए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार शहजादा गस्तासाप ने उन्हें करारी शिकस्त दी। शहजादा गस्तासाप को 74,713 वोट मिले, जबकि नवाज को 63,054 वोट से संतोष करना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button