ताजा खबरेंMandi/ Palampur/ Dharamshala

*गद्दी समुदाय ने अधिवक्ता पिंकू राम के साथ हुए दुर्व्यवहार निंदा की*

 

1 Tct

*गद्दी समुदाय ने अधिवक्ता पिंकू राम के साथ हुए दुर्व्यवहार निंदा की*

Tct chief editor

07-02-2024 को पालमपुर थाना प्रभारी व अन्य कर्मचारियों द्वारा पिंकू राम अधिवक्ता पालमपुर के उपर किया गया दुर्वव्यवहार और जाति सूचक शब्द व मारपीट के विरुद्ध आज Hotel Tea Bud पालमपुर में गद्दी समुदाय के प्रमुख लोगे ने बैठक की जिसमे यह निर्णय लिया गया कि थाना प्रभारी व अन्य कर्मचारियों द्वारा किया गया दुर्व्यवहार बेहद दुखद निन्दनीय और अशोभनिय है।
गद्दी समुदाय और बार एसोसिएशन पालमपुर द्वारा उठाये गए इस मुद्दे का दो दिन का इन्तजार करेगी और अगर दो दिन के अन्दर प्रशासन और सरकार अधिकारी व कर्मचारी का निलम्वन दिए हुए समय पर नहीं करती है तो गददी समुदाए सड़‌कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेंगी।
इस बैठक में गद‌दी यूनियन के प्रदेशध्यक्ष मनवीर सिंह, पूर्वप्रदेश अध्यक्ष जोगिन्द्र पाल कपूर, भट्ट सभा के प्रदेशध्यक्ष विजय भट्ट यह युनियन के महामन्त्री सन्तोष शर्मा, दलीप सिंह, अधिवक्ता विन्दर कपूर, विक्कू कपूर, नीरज कुमार, सन्तोष कुमार, सेवा निवृत गद्‌दी (जनजाति) अधिकारी कर्मचारी कल्याण सगठन के प्रधान मनसा राम भी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button