*Tricity times morning news bulletin 17 june 2023*


Tricity times morning news bulletin 17 june 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 जून, 2023 शनिवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |आषाढ़ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ |आज है रोहिणी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) चंबा जिला : सलूणी में हुए दर्दनाक हत्याकांड में 11 हत्यारोपी अब पुलिस हिरासत में ! एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि आयकर विभाग से जांच भी करवाई जाएगी !
2) चंबा : करीब 100 बीघा सरकारी वन भूमि पर आरोपियों ने कर रखा था अवैध कब्जा !
बैंक खाते में भी आय के साधनों से अधिक धनराशि है जमा !
3) चंबा में युवक की हत्या: जयराम बोले- मुख्य आरोपी के बैंक खाते में कहाँ से आए दो करोड़ रुपये, 100 बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा है !
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि चंबा जिले में मनोहर की निर्मम हत्या का गंभीर मामला सामने आने और सरकार की रहस्यमय चुप्पी दुखद है !
4) शिमला : घटना वाकई दुखद लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा भी सरकार की जिम्मेदारी है इसलिए संयम रखें.!
5) प्रदेश में इतना बड़ा और वीभत्स हत्याकांड हो गया लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार के वरिष्ठ और उम्र दराज नेता चौधरी चंद्र कुमार को मामले की जानकारी तक नहीं थी ! पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर चंद्र कुमार बगलें झांकने लगे और बाद में जैसे तैसे जवाब देकर खुद की किरकिरी होने से बचते दिखे ! मीडिया के गलियारों में इसकी खूब चर्चा है
6) पुलिस द्वारा नहीं मिलने दिया गया जयराम ठाकुर को पीड़ित परिवार के साथ ! पूर्व मुख्यमंत्री को मजबूरन उसी स्थान पर धरने पर बैठना पड़ा !
7) वाल्मीकि समाज के जिस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने अपने फोन कैमरे से पोस्टमार्टम के दौरान मनोहर के शव की तस्वीरें लेकर मीडिया पर डाल दी थीं, उसे पुलिस द्वारा तंग करने की खबरें सामने आ रही हैं ! जैसे ही हिन्दू संगठनों को इसका आभास मिला वे सब उक्त कर्मचारी के समर्थन में खुल कर सामने आ गए हैं और पुलिस को अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश से बचने और अपना काम निष्पक्ष तरीके से करने बाबत चेतावनी दी है !
8) Una : 15 जून से 15 अगस्त तक मछली पकड़ने पर प्रतिबंध
TCT राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) ‘संस्कृति का मजाक, तथ्यों से छेड़छाड़ और खराब डायलॉग…’, रिलीज के साथ नए विवादों में घिरी ‘आदिपुरुष’
बाहुबली प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ शुक्रवार को रिलीज हो गई. फिल्म देखकर निकले अधिकांश दर्शकों ने गुस्सा और मायूसी जाहिर की है
2) रूस नहीं भविष्य में अमेरिका है भारत का भरोसेमंद साथीः फरीद जकारिया
3) लव अफयेर में लड़के की हत्या के बाद तनाव, चंबा में 7 दिन तक स्कूल बंद
4) 5 हजार पोल टूटे, सैकड़ों पेड़ उखड़े… गुजरात में बिपरजॉय छोड़ गया तबाही के निशान
5) गुरुग्राम की वाइन शॉप में अंधाधुंध फायरिंग, एक शख्स की मौत, एक घायल
6) ऑनलाइन गेमिंग पर मंत्रिमंडल की रिपोर्ट की होनी चाहिए समीक्षा: एलकेएस की रिपोर्ट
7) आईपीएस मुश्किल में :”घूस”
उत्तर प्रदेश में एक आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया था. इसमें वो किसी व्यक्ति से 20 लाख रुपये मांगते हुए दिख रहे थे
8) World’s Best School की दौड़ में भारत के 5 स्कूल हुए शॉर्टलिस्ट
