*Tricity times morning news bulletin 22 February 2024*
Tricity times morning news bulletin 22 February 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 फरवरी, 2024 गुरुवार माघ माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, माघ
संकलन :नवल किशोर शर्मा
Breaking : केंद्र सरकार का किसानों को फिर से बातचीत का निमंत्रण!
किसानों के विरोध पर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, “किसी भी चीज का समाधान लगातार बातचीत से ही निकाला जा सकता है।
मैं किसान संगठन से अपील करता हूं कि सभी मुद्दों का समाधान निकालने के लिए बातचीत के रास्ते आगे बढ़ें।”
मॉर्निंग ब्रेकिंग न्यूज ब्रीफ: किसानों का दिल्ली कूच 2 दिन टला; यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन; कांग्रेस का आरोप- IT डिपार्टमेंट ने अकाउंट से ₹65 करोड़ निकाले
*1* पीएम मोदी दो दिवसीय प्रवास पर आज आएंगे काशी, संत शिरोमणि को शीश नवाकर देंगे 14 हजार करोड़ की सौगात
*2* गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, जांजगीर चांपा से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद
*3* देश के गन्ना किसानों को केंद्र का तोहफा, खरीद मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी; केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला
*4* किसान आंदोलन-10वां दिन, हरियाणा में आज रोड जाम, खनौरी बॉर्डर पर झड़प की जांच करेंगे किसान; दिल्ली कूच टाला, 23 फरवरी को अगला फैसला
*5* हिंसक हुआ किसान आंदोलन: टकराव में 12 पुलिसकर्मी और 58 किसान घायल, एक की मौत, दो दिन दिल्ली कूच टला
*6* हमें दिल्ली नहीं जाने दे रहे, चुनाव में हम गांव नहीं आने देंगे; राकेश टिकैत की सरकार से दो टूक
*7* अनुराग ठाकुर बोले- प्रदर्शन कर रहे किसान हमारे अन्नदाता, सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार
*8* राजनीति से प्रेरित है किसानों का आंदोलन, MSP कानून की मांग भी गलत; RSS से जुड़ी पत्रिका के जवाब
*9* महिला सुरक्षा के लिए चलाई जा रही योजना 2025-26 तक रहेगी जारी, बाढ़ प्रबंधन और सीमा क्षेत्र कार्यक्रम को भी मोदी कैबिनेट की मंजूरी
*10* पश्चिम बंगाल सरकार को झटका, CBI जांच के खिलाफ मुकदमे की तत्काल सुनवाई पर आदेश देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
*11* शरद पवार का केंद्र पर बड़ा हमला, बोले- पीएम मोदी की ‘गारंटी’ के बावजूद किसान कर रहे हैं आत्महत्या
*12* VIP सिस्टम खत्म, लाल बत्ती पर सीएम का काफिला भी रुकेगा, राजस्थान सरकार का फैसला
*13* सपा-कांग्रेस गठबंधन: वाराणसी सहित 17 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव
*14* यूपीआई स्कैम के जरिये ग्राहकों का बैंक खाता खाली कर रहे साइबर ठग; ICICI बैंक ने जारी की चेतावनी
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के कथित रेप और उत्पीड़न के मामले पर हंगामा बरपा हुआ है. इस बीच खबर है कि कल एक और महिला ने गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. यानी दो महिलाओं ने अब तक मामला दर्ज कराया है. इस बीच बंगाल DGP राजीव कुमार ने संदेशखाली का दौरा किया है.