HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshala

*अयोध्या में राम मन्दिर ओर धारा 370 खत्म करने के सूत्रधार मोदी जी के नाम की सुनामी से विपक्ष नेता प्रतिपक्ष का आंकडा नहीं जुटा पाएगा :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*

 

1 Tct

अयोध्या में राम मन्दिर ओर धारा 370 खत्म करने के सूत्रधार मोदी जी के नाम की सुनामी से विपक्ष नेता प्रतिपक्ष का आंकडा नहीं जुटा पाएगा :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक..

Tct chief editor

इस बार के लोकसभा चुनावों में अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम जी के मन्दिर निर्माण एवं एक देश एक संविधान के सूत्रधार यशस्वी प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नाम की आंधी नहीं अपितु सुनामी के चलते विपक्ष नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए अपना आंकडा नहीं जुटा पाएगा । यह दावा अर्थात विचार प्रधानमन्त्री की मन बात विन्द्रावन के पूर्व उप प्रधान श्री राजेन्द्र भट्ट के आवास पर सुनने के उपरान्त पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने व्यक्त किये । इस मोके पर पूर्व विधायक ने चिम्बलहार मतदान केन्द्र 35 के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं मोदी जी के शुभ चिन्तकों से कहा कि केन्द्र में श्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में चल रही सरकार की एक के बाद एक एतिहासिक जन कल्याणी योजनाओं से कोई ऎसा घर परिवार गाँव , नगर , गली- मोहल्ला अछूता नहीं रहा है जो कि लाभान्वित न हुआ हो । पूर्व विधायक ने कहा लोकसभा चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती ऎसे में हम सभी की नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि “अपना बूथ सबसे मजबूत” की कड़ी में एक एक घर पर नज़र दोडाएं कि किसने 18 साल की आयु पूरी कर ली , किस घर में न ई बहु आई कोन सेवानिवृत हुआ इन सभी के वोट बनने है के अतिरिक्त हनुमान की शक्तियों की तरह घर घर मोदी की शक्तियों का मतदाताओं को एहसास करवा कर राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानकर चुनाव प्रचार प्रसार में डट जाएं ।


प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने के उपरान्त पूर्व विधायक के साथ सामूहिक चित्र में चिम्बलहार के कार्यकर्ता ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button