Bollywood:*झालावाड़ में मुंबई के टेलीविजन सितारों का जमावड़ा*


झालावाड़ में मुंबई के टेलीविजन सितारों का जमावड़ा।

पिछले 20 दिनों से दो यूनिट में लगातार डी डी नैशनल पर आ रहे ऐतिहासिक धारावाहिक
(अवंतिका) की शूटिंग ज़ोरशोर से चल रही है जो हर रोज सोमवार से बृहस्पतिवार हफ्ते में चार दिन रात्रि 9बजे और अगले दिन सुबह 11 बजे दोबारा।
जिसकी लेखक निर्देशिका और निर्मात्री है सीमा कपूर इस शो के मुख्य कलाकार है अनु कपूर गुरुषा कपूर,हेमंत माहौर,राजीव खन्ना,विनोद वत्स, रुषिता वैदय, अविनाश देश पांडे,आलोक कपूर , ऋषभ शर्मा,अनिल पांडे,त्रिनेत्री,शायना खान, मिश्रा,माया,आरव नेगी, दुष्यंत, कल्पना, किशु शर्मा, अमित पांडे,जयेश भार्गव और अंकित बघेल।कला निर्देशक,देवेंद्र मिश्रा, छायांकन,अनिल मिश्रा,
अनुज त्रिवेदी,एवं रूपेश,मेकअप, राकेश तिवारी,असलम सूफी,मनीष मिश्रा, रवि कश्यप,एवं इंद्रजीत, हेयर स्टाइलिश रुकसाना मालिक वस्त्र सज्जा,श्याम श्रीवास्तव श्रीवास्तव, नीलम, गोपाल,रवि, यश
सेकेंड यूनिट निर्देशक अजीत श्रीवास्तव,डॉयरेक्शन टीम शैलेन्द्रआचार्य, मणिकांत ,विनोदवत्स, सुनील ठाकुर,सुशील मिश्रा बलराम के कृष्णन,नंदिता वाजपेयी। प्रोडक्शन इंचार्ज प्रवीण कुमार। क्रिएटिव हेड सतीश कौशिक, लाईन प्रोडयूसर, निखिल कपूर,