HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

Ops:-*बिजली विभाग के कर्मचारियों की एनपीएस कटौती पुनः शुरू करना सरकारी आदेशों की अवेहलना : मन्हास*

1 Tct

बिजली विभाग के कर्मचारियों की एनपीएस कटौती पुनः शुरू करना सरकारी आदेशों की अवेहलना : मन्हास

Tct chief editor

शाहपुर 08/03/2024 नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान राजिंदर मन्हास ने प्रैस को जारी बयान में कहा की सरकार ने हिमाचल में एनपीएस कटौती अप्रैल 2023 में बंद करने की अधिसूचना निकाली थी जिसे निगम और बोर्डों पर भी लागू किया गया था जिला प्रधान ने कहा की अप्रैल माह से बिजली विभाग में एनपीएस कटौती बंद कर दी गई थी परन्तु अब जनवरी माह से कर्मचारियों की राशि पुनः एनपीएस में काट कर एनएसडीएल को भेज दी गई जबकि मुख्यमंत्री खुद बिजली विभाग को पेंशन के दायरे में लाने की बात कर चुके हैं परन्तु बोर्ड बिजली विभाग के कर्मचारियों को जहाँ केवल एक साल में ओपीएस की अधिसूचना निकालने में असफल रहा उल्टा उसने एनपीएस की कटौती पुनः चालू कर सरकार के आदेशों की अवेहलना की है जबकि एच.आर.टी.सी. में भी पेंशन की अधिसूचना 6 माह पहले हो चुकी है जिला प्रधान ने कहा की इस विषय को वह मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे की जिन्होंने कर्मचारी हितों से खिलवाड़ किया है और सरकार की अधिसूचना की अवेहलना की है उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए जिला प्रधान ने कहा की कोई भी कर्मचारी एनपीएस कटौती नहीं चाहता है परन्तु जो पहले से पेंशन में हैं वह अधिकारी जबरदस्ती कर्मचारियों को एनपीएस में धकेल रहे हैं जिला प्रधान ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है की आदर्श आचारसहिंता से पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों की पेंशन की अधिसूचना निकालने के बोर्ड को आदेश दें

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button